Advertisement

गर्भ संस्कार कार्यशाला का आयोजन किया, प्रसूताओं की सुविधा के लिए पावर हाउस ने दान की एंबुलेंस

कानपुर नगर। जीएसवीएम मेडिकल कॉलेज कानपुर के स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग में गर्भ संस्कार कार्यशाला व एंबुलेंस उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री नीलिमा कटियार ने स्त्री एवं प्रसूति रोग विभाग की प्रसूताओं के उपयोग में लाए जाने के लिए एंबुलेंस भेंट की तथा इसका उद्घाटन किया। आपको बता दें कि यह एंबुलेंस यूपी विद्युत उत्पादन निगम की सीएसआर फंड से उपलब्ध कराई गई है। कार्यक्रम के अवसर पर कैबिनेट मंत्री नीलिमा कटियार में गर्भ संस्कार कार्यशाला में उपस्थित गर्भवती महिलाओं को एनीमिया एवं जटिल समय में होने वाली समस्याएं और उनसे बचाव के बारे में महिलाओं को संबोधित किया। साथ ही श्रीमती कटियार ने सरकार द्वारा संचालित होने वाली योजनाओं के बारे में भी महिलाओं को विस्तार पूर्वक बताया। इस अवसर पर स्त्री प्रसूति विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ किरण पांडेय ने विभाग में संचालित होने वाली योजनाओं के विषय में एवं कोविड-19 में दी गई विभागीय सेवाओं के बारे में बताया। कार्यक्रम में वरिष्ठ चिकित्सक जूनियर डॉक्टर्स पैरामेडिकल स्टाफ फॉर नर्सिंग स्टाफ प्रमुख रूप से उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन डॉक्टर सीमा द्विवेदी द्वारा किया गया।

संवाददाता सुमित कुमार

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh