Advertisement

गोविंद नगर विधानसभा के विधायक सुरेंद्र मैथानी ने कहा कि दादा नगर (सीटीआई चौराहे के पहले) रेलवे क्रॉसिंग के ऊपर समानातर पुल को उत्तर प्रदेश सदन में याचिका लगाकर और फिर मुख्यमंत्री योगी से भेंटकर (प्रदेश सरकार के अंश की स्वीकृति कराकर) तत्पश्चात तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल जी से दिल्ली में भेंटकर तथा तीन राउंड दिल्ली जाकर उनसे वार्ता कर एवं पुन तत्कालीन रेल मंत्री पीयूष गोयल से वर्चुअल मीटिंग करके कोरोना के कालखंड के बावजूद रेल मंत्रालय से उनकी स्वीकृति के साथ उक्त पुल को कराया पास जिसकी मंजूरी का रेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा भेजा हुआ पत्र हमें प्राप्त हुआ है।अब निर्माण का रास्ता हुआ साफ विधायक ने कहा कि अब गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र में कुल मिलाकर 05 पुल लोगों के लिए अब जाम से मुक्ति का आधार बनेंगे जो पूरे कानपुर के लिए एक उदाहरण होगा।
विधायक ने कहा कि मेरे लिए सौभाग्य की बात है कि मैने पिछले साढ़े 3 वर्षों से बन रहा अरमापुर का पुल तथा पिछले 4 वर्षों से लंबित नोरैया खेड़ा पुल दोनों को पूर्णता की ओर अग्रसर किया। साथ ही पनकी पावर प्रोजेक्ट से 2 पुलों को पास करा कार्य भी प्रारंभ करा दिया। अब पांचवा पुल दादा नगर हेतु पहले उत्तर प्रदेश सरकार से सैद्धांतिक मंजूरी दिलाई। फिर केंद्र सरकार की मजूरी कराई। जिसकी निर्माण लागत लगभग 25 करोड़ के आस-पास सम्भावित है। उक्त पुल बन जाने से दादा नगर औद्योगिक क्षेत्र को उसमें काम करने वाले कर्मचारी गरीब मजदूर भाइयों को साइकिल स्कूटर और मोटरसाइकिल आदि से अनावश्यक जाम में फसने वालों को तथा दक्षिण की आबादी के लगभग 02 लाख लोगों को आवागमन का एक सुलभ मार्ग उपलब्ध होगा, जिससे उत्तर और दक्षिण की कनेक्टिविटी और अधिक प्रभावी हो जाएगी। इसके साथ ही रेलवे लाइन क्रॉसिंग पर अनावश्यक भीड़ और अनावश्यक समय तथा अनावश्यक ईंधन की खपत से बचा जा सकेगा उक्त पुल से किदवई नगर, साकेत नगर, जरौली, गुजैनी दबौली रतन लाल नगर विवेकानंद नगर सेवा ग्राम कॉलोनी, गोविद नगर, नौराया खेड़ा आदि क्षेत्रों का जुड़ाव विजय नगर-शास्त्री नगर एवं उत्तर शहरी क्षेत्र से हो सकेगा तथा सभी प्रमुख अस्पतालों कार्डियोलॉजी रीजेंसी, मधुराज,हैलट, उर्सला जैसे बड़े अस्पतालों के लिए तथा प्रशासनिक एवं पुलिस प्रशासन एवं कचहरी जाने वाले वादकारियों और वकीलों को भी जाम मुक्त फोरलेन ट्रैक प्राप्त हो जाएगा। एक तरफ बच्चों को स्कूल जाने के लिए राहत रहेगी और मरीजों को अस्पताल जाने के लिए भी राहत रहेगी तथा महिलाओं को भी अपने दिनचर्या में आवागमन हेतु समय की बर्बादी से यह पुल बचाएगा। पूर्व का पुल वन-वे और वर्तमान में नया बनने वाला टू लेन पुल भी बनवे के आधार पर (2 वे -2 पे) उन गरीब मजदूरों का भी समय बचाएगा, जो अपने रोजी रोजगार के लिए साइकिल आदि से जाम में बुरी तरह फंस कर अपने संस्थान तक पहुंचने में विलंब हो जाते थे। जिससे उनको ड्यूटी के मिलने वाले घन्टों में भी अधिकृत रूप से कटौती के कारण नुकसान हो जाता था। विधायक ने कहा कि उक्त पुल की सैद्धांतिक मंजूरी के लिए मैं उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री को एवं सदन की याचिका स्वीकृत करने के लिए हमारी सदन के पीठ के अध्यक्ष हृदय नारायण दीक्षित को एवं उपमुख्यमंत्री प्रभारी मंत्री कानपुर केशव प्रसाद मौर्या को तथा रेल मंत्रालय भारत सरकार के तत्कालीन मंत्री पीयूष गोयल को और वर्तमान के रेल मंत्री सहित विशेष रूप से मेरा सहयोग करने वाले विजय गर्ग (EDECEB &S रेल मंत्रालय दिल्ली भारत सरकार) को धन्यवाद ज्ञापित करता हूँ। जिन्होंने जनहित में गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र को एक विधायक के प्रयास पर इतनी बड़ी सौगात दी।

संवाददाता सुमित कुमार

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh