कानपुर ,स्वच्छता को पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाले महाभियान की महत्वता को जन-जन, विशेषकर स्कूली बच्चों तक पहुंचाने के अद्देश्य से आज सेंट फ्रांसिस जेवियर्स इंटर कॉलेज, अशोक नगर, में एक विशेष जन-जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। साथ ही भारत की आजादी के अमृत महोत्सव के बारे में विद्यार्थियों व शिक्षकों संग परिचर्चा की गई।
कार्यक्रम का आयोजन ‘स्वच्छ भारत अभियान के अंतर्गत आजादी का अमृत महोत्सव’ विषय पर क्षेत्रीय लोकसंपर्क ब्यूरो, सूचना और प्रसारण मंत्रालय, भारत सरकार, बांदा इकाई द्वारा कानपुर नगर में किया गया। इस अवसर पर एक प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता का आयोजन कर 20 प्रतिभागियों को सही जवाब देने पर विभाग द्वारा पुरस्कृत किया गया। प्रतियोगिता में संवाद पश्चात पूछे गए सभी सवाल स्वच्छ भारत अभियान और अमृत महोत्सव से संबंधित थे।कार्यक्रम को संबोधित करते हुए क्षेत्रीय प्रचार अधिकारी गौरव त्रिपाठी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हाल ही में कहा है कि ‘स्वच्छता हर किसी का, हर दिन, हर पखवाड़े, हर साल, पीढ़ी दर पीढ़ी चलने वाला महाभियान है। साथ ही कहा कि स्वच्छ भारत मिशन का लक्ष्य शहरों को पूरी तरह से कचरे से मुक्त करना है। इसी लिए इस महाभियान को सफल बनाने के लिए उत्साही जन-भागीदारी अत्यंत आवश्यक है।
कार्यक्रम में बच्चों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता व आजादी के अमृत महोत्सव के महत्व के बारे में मनोरंजक ढंग से बताया गया! कार्यक्रम में हुई प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता के विजेता छात्र हैं ऋषभ श्रीवास्तव, निर्मल सिंह, शुभंशु कुशवाहा, करण श्रीवास्तव, अविनेश कुमार गौतम, अविनाश शुक्ला, मानस गुप्ता, आयुष श्रीवास्तव, अभिनव कुमार, अंकित गुप्ता, प्रदीप तिवारी, दिव्यान्शु दीक्षित, अखंड प्रताप सिंह, आयुष श्रीवास्तव, निखिल साहू, किसन सिंह, शैलेश शर्मा, करण चौरसिया, आदित्य कनौजिया और यश जयसवाल, तकनीकी सहायक अशोक कुमार विश्वकर्मा, विद्यालय के शिक्षक कामता सिंह परिहार, दिनेश अवस्थी, एडवर्ड एंड्रू ओस्टा, मनोज कुमार सिंह, विन्सेंट जैकब व अजय त्रिपाठी आदि लोग मौजूद रहे!



















