Advertisement

आजाद हिंद फौज स्थापना दिवस श्रद्धांजलि सभा एवं सेनानियों के योगदान को याद किया गया

कानपुर, महान स्वतंत्रता संग्राम सेनानी सुभाष चंद्र बोस की बनाई हुई आजाद हिंद फौज की स्थापना दिवस को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया! इस कार्यक्रम को स्वतंत्रता संग्राम के परम पराक्रमी योद्धा में से एक भारत की महान बेटी और विभूति कैप्टन लक्ष्मी सहगल के सिविल लाइन स्थित आवाज पर उनके चरणों पर पुष्प अर्पित करके आयोजित किया गया! संगठन के सदस्यों ने माल्यार्पण कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी । अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने कहा कि अगर जापान का पतन ना हुआ होता तो आजाद हिंद फौज 1945 में आधे से ज्यादा भारत पर विजय पताका लहरा चुकी होती । आजाद हिंद फौज के प्रताप की यह महिमा थी कि अंग्रेज केवल नाम सुनकर चौकी और पोस्ट छोड़कर भाग जाते थे । इन योद्धाओं ने बेहद कठिन, दुष्कर और विषम परिस्थितियों में स्वतंत्रता के स्वप्न को साकार करने के लिए संघर्ष किया था और ऐसी घोर कष्टकारी स्थितियों में जिए जिसके बारे में व्यक्ति सपने में भी नहीं सोच सकता । जिस प्रकार आज देश की एकता और अखंडता पर जो आघात किया जा रहा है निश्चित रूप से वह बलिदान दिए हुए उन सभी स्वतंत्र स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों का अपमान है जिन लोगों ने इस देश के लिए , इस देश के संविधान को बनाने के लिए अपने परिवार और जीवन को न्योछावर कर दिया । ऐसी महान विभूतियों की तुलना गोडसे जैसे लोगों से की जाती है तो निश्चित रूप से यह निंदनीय है ।
कार्यक्रम में संगठन के महासचिव इमरान शेख़ , उद्योग व्यापार मंडल के दक्षिण के अध्यक्ष अजय तिवारी ,उत्तर के अध्यक्ष सुनील अग्रवाल , अरविंद गुप्ता , अंकुर गुप्ता , दिनेश बाजपेई , मोहम्मद अफ्फ़ान , मोहम्मद इमरान, प्रकाश तिवारी , अशोक शुक्ला आदि लोग मौजूद रहे !

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh