कानपुर । नगर निगम उ0मा0 विद्यालय ,बासन्ती नगर , जूही में आजादी के 75वें वर्ष पर अमृत महोत्सव का समापन दिवस सम्पन्न हुआ , जिसमे विविधता पूर्ण ढंग से यह पर्व मनाया गया । प्रथम दिवस से अन्तिम दिवस तक बच्चों ने खेल-कूद , सांस्कृतिक कार्यक्रमों , चित्रकला, रंगोली , निबंध , स्लोगन, मेंहदी, पाककला ,सलाद इत्यादि जैसे अनेकानेक प्रतियोगिताओं में प्रतिभाग लेकर अपनी उत्कृष्ट कला कौशल का प्रदर्शन किया । प्रदेश स्तर के अतिथियों ने आकर बच्चों को अपना आशीष दिया । मुंगेर से विशेष रूप से बच्चों को योग सिखाने आईं योगाचार्या कुमारी मीना ने योग सिखाया व योग के महत्व को बताया । नगर के प्रसिद्ध चिकित्सकों ने लगातार दो दिन कार्यक्रम के पश्चात बच्चों का स्वास्थ्य परीक्षण किया इसी के साथ बालयोगी अरुण चैतन्य पूरी जी महाराज ने प्रदूषण मुक्त होने का बच्चों को मन्त्र दिया व मां गंगा की महत्ता बताई । कार्यक्रम में प्रथम दिवस से ही महापौर प्रमिला पाण्डेय , विधायक महेश त्रिवेदी , अपर नगर आयुक्त आदि का आना और बच्चों को प्रोत्साहन देने का क्रम बना रहा ।समापन दिवस में मुख्य अतिथि के रूप में उच्च शिक्षा राज्य मंत्री नीलिमा कटियार एवम विशिष्ट अतिथि के रूप में अपर नगर आयुक्त (तृतीय) रोली गुप्ता रहीं ।इस अवसर पर छात्राओं ने सांस्कृतिक कार्यक्रम, वाद विवाद प्रतियोगिता, खो- खो व मेक अप रेस में भाग लेकर अपना कौशल दिखाया । पुरुस्कार वितरण मुख्य अतिथि राज्य मंत्री नीलिमा कटियार द्वारा किया गया । राज्य मंत्री नीलिमा कटियार ने कार्यक्रम की सराहना करते हुए बच्चों के कौशल की भूरि -भूरि प्रशंसा की साथ ही इसका श्रेय विद्यालय की प्रधानाचार्या शशि किरन पाण्डेय को दिया । अपर नगर आयुक्त रोली गुप्ता ने कार्यक्रम को विधिवत एवं व्यवस्थित ढंग से करवाने के लिए प्रधानाचार्या शशि किरन पाण्डेय को बधाई दी , उन्होंने कार्यक्रम को अति श्रेष्ठ बताते हुए विद्यालय के उज्ज्वल भविष्य की कामना की । कार्यक्रम का निर्देशन ,संचालन व अध्यक्षता प्रधानाचार्या शशि किरन पाण्डेय द्वारा किया गया । प्रधानाचार्या पाण्डेय ने सभी शिक्षिकाओं , लिपिक एवं चतुर्थ श्रेणी कर्मचारियों को उनके लगन के साथ सहयोग हेतु आभार प्रकट किया व उक्त सभी को पुरस्कृत किया
जूही नगर निगम बालिका विद्यालय में सम्पन्न हुआ अमृत महोत्सव


















