कानपुर,हिंदू मुस्लिम एकता संगठन , वैश्य महासंगठन एवं सीपीआईएम के सदस्यों ने आजाद हिंद फौज की नेत्री , कानपुर नगर की वीरांगना कैप्टन लक्ष्मी सहगल की जयंती को हर्षोल्लास के साथ पुष्प अर्पित करके कृतज्ञता पूर्वक मनाया गया ।
इस अवसर पर कार्यक्रम के संयोजक सिद्धार्थ काशीवार ने कहा कि आज की नवपीढ़ी को हमारी इस महान वीरांगना मां के प्रताप एवं वीरता से परिचित होना अवश्यंभावी है । सुभाष चंद्र बोस से प्रेरित होकर इन्होंने अपना सफल और समृद्ध चिकित्सक का कैरियर त्याग कर अपना पूरा जीवन भारत की स्वतंत्रता के लिए समर्पित कर दिया । 1945 में अगर जापान का पतन ना हुआ होता तो आजाद हिंद फौज में अंग्रेजों को अपने पराक्रम से जड़ से भारत से उखाड़ देना था । आजाद हिंद फौज के ध्वज तले कैप्टन सहगल की वीरता और प्रताप की ख्याति भारत से लेकर वर्मा तक चल चुकी थी ।इस अवसर सर्वसम्मति से तय किया गया कि दो दिन के अंदर महापौर को कानपुर नगर के किसी प्रमुख चौराहे या कानपुर सेंट्रल स्टेशन या हवाई अड्डे का नाम कैप्टन लक्ष्मी सहगल के नाम पर करने के लिए अनुरोध ज्ञापन दिया जायेगा जिसकी सबको उम्मीद है कि महापौर बिना देर किए शीघ्र क्रियांवित करेंगी ।इस अवसर पर सिद्धार्थ काशीवार, वंदना शर्मा ,अजय तिवारी, सुनील अग्रवाल , अरविंद गुप्ता , मोहम्मद हसीन , अशोक गुप्ता पिंटू , प्रकाश तिवारी, शीलू श्रीवास्तव , राजेश शुक्ला इत्यादि उपस्थित रहे



















