थाना चकेरी की चौकी शिवगोदावरी में तैनात दरोगा राजबहादुर क्षेत्र में ,बिना किसी आधिकारिक आदेश के चौकी शिवगोदावरी के कई इलाकों में मीट की दुकानों को बंद रखने का दरोगा जी ने दिया तुगलकी फरमान।
कानपुर प्रशासन व फ़ूड विभाग ने हाल ही में मीट दुकान संचालकों को लाइसेंस बनवाने की अनुमति दी है,,
ऐसे में बड़ा सवाल यह बनता है आखिर दरोगा जी ने किसकी सह व आदेश पर क्षेत्र की मीट दुकानों को बंद रखने का तुगलकी फरमान दिया।
वही कुछ दुकानदारों की माने तो दरोगा जी वसूली की नीयत से दबाव बना रहे है।
दुकानदार का कहना कि दरोगा जी जब भी इधर से गुजरते है, तो दुकान जरूर आते है बोलते है सिर्फ लाइसेंस दिखाओ वरना दुकान बन्द रखो,,
आपको बताते चले कि अभी तक जिला प्रशासन व फ़ूड विभाग ने मीट दुकानों के लाइसेंस पर रोक लगा रखी थी,, इसी के चलते दुकानदार बिना लाइसेंस से दूकान चला रहे है।
हालांकि अभी कुछ दिन पहले मीट दुकानों के लाइसेंस बनने को जिला प्रशासन व फ़ूड विभागों ने मंजूरी दी है।
ऐसे में एक बड़ा सवाल यह बनता है लगभग एक महीना होने को है और चौकी इंचार्ज ने अभी तक चौकी की कमान तक अपने हाँथो में नही ली। क्या वजह है कि चौकी इंचार्ज महोदय चौकी आना ही नही चाहते, आखिर कब तक सेकेंड दरोगा चौकी को चलाते रहेंगे। ऐसे में क्षेत्र में पनपने वाले जरायम व क्राइम पर कैसे रोक लगेगी, जब चौकी में तैनात दरोगा मीट दुकानदारों को सिर्फ लाइसेंस के नाम पर प्रताड़ित करेंगें ऐसे में एक बड़ा सवाल यह बनता है जब पूरे कानपुर में लगभग सभी चिकन और मीठ की दुकानें बिना लाइसेंस है तो फिर गोदावरी इंचार्ज को इतनी आपत्ति क्यो अगर कार्रवाई होनी है या ऐसा कोई गदेस है तो सिर्फ गोदावरी के दरोगा के पास ही क्यो बाकी जिले में या अन्य थानों में कोई कार्रवाई क्यो नही
मोहम्मद नईम की रिपोर्ट


















