Advertisement

फर्स्टकरी इंटेलिटटस प्री स्कूल एंड डे केयर ब्रांच किदवई नगर एच ब्लॉक द्वारा पहला वार्षिकोत्सव का आयोजन

कानपुर- किदवई नगर ओ ब्लॉक सब्जी मंडी बाबा नामदेव हाल में फर्स्टकरी इंटेलिटटस प्री स्कूल एंड डे केयर ब्रांच किदवई नगर एच ब्लॉक द्वारा पहला वार्षिकोत्सव का आयोजन बड़ी धूम धाम से आयोजित किया गया। वही स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर हंसा गुप्ता ने बताया कि मुख्य अतिथि के रूप में अन्य स्कूल के वरिष्ठ पदाधिकारी सम्मिलित हुए जहां उनका सम्मान किया गया। स्कूल के नन्हे बच्चों के द्वारा फिटनेस फिएस्टा से संबंधित कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए आपको बता दें कि यहां एक साल से छ: साल तक के बच्चों को प्राइमरी एजुकेशन दी जाती है। इस स्कूल की मैनेजिंग डायरेक्टर हंसा गुप्ता द्वारा इस भव्य प्रोग्राम का आयोजन कुशलता पूर्वक समापन किया गया वही टीचरों सहित अभिभावकगण एवं शहर के गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Swapnil Tiwari’s report

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh