ललितपुर।ललितपुर विधानसभा सदर सीट से सपा प्रत्याशी रमेश कुशवाहा के लिए युवा सपा कार्यकर्ताओं ने सपा के पक्ष में मतदान करने की अपील की।सपा कार्यकर्ताओं ने ललितपुर विधानसभा के महेशपुरा, ककरुआ, खिरिया, पिपरिया,बरखेरा,जीरोंन,आलापुर,ऐरा,जाखलौन आदि गांवों में जाकर सपा प्रत्याशी से वोट मांगे।साथ ही समाजवादी पार्टी की योजनाओं को बताकर जागरूक किया।इस दौरान इंजी0 हृदेश यादव मुखिया,आशीष अहारिया बाल्मिकी, इखलाक मंसूरी,एडवोकेट रवीकांत श्रीवास,जावेद खान वारसी,मोहम्मद शरीफ,शहराज खान,सुदीब यादव,राजा यादव,कैफ़ी पठान,ब्रजेश यादव आदि।
मु0 जाकिर मंसूरी ललितपुर















