सपा प्रत्याशी रामबिलास का जोरदार जनसंम्पर्क

ललितपुर।समाजवादी पार्टी से 227 महरौनी विधानसभा प्रत्याशी, रामविलास रजक ने सोमवार को ग्राम मदनपुर, पाहड़ीकला,जलदनाखुर्द टोरी,पीपरई,दिदोनिया,सौरई,बम्होरी, अमउखेड़ा,जोरदार व्यापक जनसंपर्क किया।इस दौरान सपा रामविलास रजक ने कहा कि महरौनी क्षेत्र में युवा बेरोजगार भुखमरी की कगार पर है।
प्रदेश में सरकार को नहीं है,युवाओं की चिंता आज युवा वाहर काम करने को मजबूर हो रहे है।अगर युवाओं को समय-समय पर रोजगार मिलते तो यह हालात पैदा नहीं होता।मेरा संकल्प है आने वाला समय में युवाओं का है।और युवा अगर मेरा साथ देंगे तो महरौनी को एक विकासशील के रूप में जाना जाएगा।
महरौनी में रोजगार की अपार संभावनाएं मौजूद हैं लेकिन भ्रष्ट तंत्र के भेट चढ गयी है। रामविलास रजक ने कहा युवा देश की रीड की हड्डी है,अगर युवाओं का ही विकास नहीं होगा तो युवा क्या करेगा।इस दौरान जिला अध्यक्ष ज्योति सिंह लोधी जी, रोशन सिंह ब्लॉक उपाध्यक्ष, कैलाश कुशवाहा,सचिन रजक,नरेंद्र सिंह राजपूत,गिरधारी सिंह यादव,दयाराम कुशवाहा,हरपाल सिंह,मुकुंद सिंह, आदि लोग मौजूद रहे।

मु0 जाकिर मंसूरी ललितपुर

WhatsApp Image 2025-01-14 at 15.46.03
WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-01-23 at 16.35.55