ललितपुर। नगर क्षेत्र में समाज के हितार्थ बेहतर कार्य करने वालों को नगर भारती सम्मान से सम्मानित किया जायेगा। इसके अलावा युवाओं को आईटी सेक्टर में बाइस लाख पदों को सृजित करने के साथ ही शिक्षा और स्वास्थ्य की अच्छी व्यवस्थाओं को बहाल करने के लिए समाजवादी पार्टी सदैव द्रढ़ संकल्पित रही है और सत्ता में आते ही घोषित किये गये संकल्प पत्र को अमली जामा पहनाया जायेगा। यह बात जनसंपर्क के दौरान समाजवादी पार्टी से 226 ललितपुर विधानसभा क्षेत्र से अधिकृत प्रत्याशी रमेश कुशवाहा ने मतदाताओं के समक्ष कही। गांव-गांव में समाजवादी पार्टी को मिल रहे अपार जनसमर्थन से गदगद सपाईयों में नई ऊर्जा का संचार हो गया है।
जनसंपर्क के दौरान सपा प्रत्याशी रमेश कुशवाहा ने बरौदा डांग, पारौन, मथुराडांग, सेमराडांग, खैरा, खैरी, झूमरनाथ, रजपुरा इत्यादि ग्रामीण अंचलों में तूफानी जनसंपर्क किया। जनसंपर्क के दौरान उन्होंने बुजुर्गों से आशीर्वाद लिया तो वहीं महिलायें उन्हें तिलक लगाकर विजयश्री का आशीर्वाद भी मुक्त कंठ से दे रहीं हैं। वहीं युवाओं द्वारा सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की विचारधारा से प्रभावित होकर भरपूर सहयोग दिया जा रहा है। जनसंपर्क में सपा प्रत्याशी के साथ अनिल अरजडिय़ा, मानसिंह खैरा, धनीराम रजक एड., धर्मेंद्र कुशवाहा, शेरसिंह टोढ़ी के अलावा अनेकों लोग मौजूद रहे। तालबेहट क्षेत्र में पूर्व जिला पंचायत सदस्य/सपा विधानसभा प्रभारी स्वामी प्रसाद यादव एड. के नेतृत्व में सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को फिर से उत्तर प्रदेश का मुख्यमंत्री बनाने के लिए सपा प्रत्याशी रमेश कुशवाहा को भारी मतों से विजयी बनाने के लिए ग्रामीण अंचलों में सघन जनसंपर्क किया जा रहा है। विधानसभा प्रभारी स्वामी प्रसाद यादव एड. के नेतृत्व में समर्थकों ने ग्राम वरीकलां, बरौदाडांग, खैराडांग, राजपुरा, वटवाहा, बघौरा, हजारिया, नयाखेरा, संसुआ, ककरेला, जिजवारा, रामपुरा, कठवरा, चुनगी, धनगोल आदि में जनसंपर्क किया। इस दौरान उनके साथ पूर्व प्रधान खैरा पहलवान सिंह, पूर्व प्रधान थानागांव राजू यादव, नौनेराजा पिपरई, राजपाल यादव, पूजा यादव, मीनादेवी श्रीवास्तव, जनता प्रधान सहरिया, शिवकुंवर रैकवार, सुखदेवी यादव, सुनील, जगदीश, राजू, वीरेंद्र, कैलाश पाल, मोहन सिंह कुशवाहा, वीरसिंह लल्ला, हरपाल, शिवचरण,जमालपुर, कल्लू, अतल, दिनेश आदि मौजूद रहे।
मु0 जाकिर मंसूरी ललितपुर
समाजवादी पार्टी के संकल्प पत्र में प्रत्येक वर्ग का रखा गया सम्मान















