ललितपुर।समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के निर्देश पर समाजवादी छात्रसभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष नेहा यादव ने ललितपुर सदनशाह निबासी बसीम रजा खान को समाजवादी छात्रसभा का राष्ट्रीय सचिव नामित किया है।साथ ही आशा की है,कि समाजवादी नीतियों को जनजन तक पहुँचाते हुये संगठन को और अधिक वल एबं गतिशीलता प्रदान करेंगे।
युवा सपा छात्र नेता बसीम रजा खान को समाजवादी छात्रसभा का राष्ट्रीय सचिव बनाये जाने पर समाजवादी कार्यकर्ताओं में खुशी की लहर दौड़ गयी।समर्थकों एबं समाजवादी कार्यकर्ताओं ने बसीम रजा खान को दूरभाष एबं उनके आवास पहुचकर मुबारकबाद एबं शुभकामनाएं दी।
मु0 जाकिर मंसूरी ललितपुर















