Advertisement

सनातन धर्म के प्रचार के लिए श्री छावनी रामलीला कमेटी ने भगवद् गीता का आमजन में वितरण किया

श्री छावनी रामलीला कमेटी के तत्वाधान में श्री दुर्गा मंदिर फेथफुल गंज में उपस्थित श्रद्धालु जनों में भगवद् गीता की प्रति वितरित की गई !कार्यक्रम का संजोयन कमेटी के मनोज यादव ने किया ।कार्यवाह अजय प्रकाश तिवारी ने कहा कि कमेटी रोज़ाना विभिन्न क्षेत्रों में शिविर लगा के धर्म भीरु सनातनी जनमानस में गीता वितरण द्वारा प्रचार प्रसार होगा !
इस अवसर पर अध्यक्ष सिद्धार्थ काशीवार ने उपस्थित अपार जन समूह को आज के जीवन में भगवद् गीता की प्रासंगिकता के बारे में बताया ॥ गीता संपूर्ण जीवन को मार्गदर्शन देने वाला ग्रंथ है । उसका मूल कर्म की श्रेष्ठता को स्थापित करना है! इस अवसर पर सिद्धार्थ काशीवार , अजय प्रकाश तिवारी , राम शंकर वर्मा , मुकुल साहू , पूनम सिंह , मनोज यादव , शिवा वाल्मीकि , सुरेंद्र सविता , हर्ष यादव , नीलम अंसारी , ज्योति प्रजापति , शिवम् सविता , इत्यादि लोग मौजूद रहे!

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh