Advertisement

नृसिंघनन्द के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून व यू ए पी ए के प्रावधान के तहत गिरफ्तारी की मांग: सपा नगर अध्यक्ष

कानपुर, समाजवादी पार्टी नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान 5 लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल लेकर पुलिस कमिश्नर कानपुर से भेंट कर पैगम्बर ए इस्लाम हज़रत मोहम्मद (सल.अलैह.वस) के खिलाफ अशोभनीय टिप्पणी के मामले में मिले। यह आस्था से जुड़ा मसला है जिस पर शहर में काफी प्रदर्शन हो रहे हैं पुलिस प्रशासन बयान देने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही ना करके उल्टा प्रदर्शनकारियों पर कार्यवाही कर रही है जिससे कि एक गलत संदेश जा रहा है, सभी मुकदमे वापस लिए जाए और नृसिंघनन्द के खिलाफ राष्ट्रीय सुरक्षा कानून व यू0ए0पी0ए के प्रावधान के तहत गिरफ्तारी हो। साथ में काज़ी जनाब साकिब अदीब मिस्बाही साहब, मिस्र जामे अज़हर विश्वविघालय के मुफ़्ती अनवारुल हक़ साहब, दादा मियां मज़ार शरीफ के जनाब अब्दुल बरकात साहब, अल्पसंख्यक अध्यक्ष जमालुद्दीन जुनैदी , अधिवक्ता नज्म बरकात, निज़ाम कुरैशी, अंकित यादव और असद सिद्दीकी रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh