डीएम ने तहसील दिवस पहुंच कर सुनी शिकायत शिकायतों पर शक्ति से कार्यवाही का दिया आदेश पीड़ित पक्ष पर 107/116 की कार्यवाही न करे पुलिस
नेत्रहीन युवक ने पुलिस पर कार्यवाही न करने का आरोप लेकर पहुंचा तहसील दिवस बताया सत्ता के दबाव पुलिस नही कर रही कार्यवाही
खनन को लेकर शासन की निगाह टेढ़ी बोले अवैध खनन पर लगेगी रोक पुलिस भी कर सकती है अवैध खनन माफियाओं पर कार्यवाही
कुछ मामलों में विभाग के अधिकारियों पर भी लापरवाही के चलते फटकार लगाई है यदि किसी प्रकार की लापरवाही मिलती है तो होगी कड़ी कार्यवाही


















