Advertisement

शिव कटरा में 25 वा खिचड़ी वितरण समारोह

आज भारतीय जनता पार्टी के पूर्व पार्षद काशी प्रसाद मिश्रा के तत्वावधान में 25 वा खिचड़ी भोज का भव्य आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ उत्तर प्रदेश विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने पूजा कर किया। उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि मकर संक्रांति पर अन्न का दान सबसे बड़ा दान होता है। 25 साल से लगातार खिचड़ी का दान करना व गरीब, असहाय को खिलाना बहुत सौभाग्य की बात होती है। संयोजक काशी मिश्रा ने कहा कि खिचड़ी के साथ साथ दही बड़ा,चटनी, रायता, बूंदी ,अचार व सलाद भी वितरित किया जाता है ।आज इस विराट खिचड़ी भोज ने कानपुर में एक अलग पहचान बना लिया है। इस बाबत भाजपा के वरिष्ठ नेता राकेश तिवारी ने अपने सम्बोधन में कहा कि लाल बंगला में यह एक बड़ा कार्यक्रम होने लगा है जिसमें हजारों लोग प्रसाद ग्रहण करते आ रहे हैं।इस कार्यक्रम में मुख्य रूप से राकेश तिवारी, अमिताभ पाण्डेय, नन्दू शुक्ला, राजू जायसवाल, दिनेश शास्त्री, पंकज मिश्रा, लखन ओमर ओ पी चौधरी, सुनील जायसवाल, अमित साहू, दीपक जायसवाल, संदीप जायसवाल, मनोज सिंह, रणवीर साहू, जीतू वर्मा लक्ष्मी कान्त गुप्ता आदि भाजपा नेताओ ने शिरकत कर खिचड़ी का आनन्द लिया।  दूसरी तरफ पीएसी रोड,श्याम नगर के पास लक्ष्मी शंकर विश्नोई के नेतृत्व में 17 वा हलवा वितरण समारोह का भव्य आयोजन किया गया। जिसका शुभारंभ विश्व हिन्दू परिषद् के संयोजक रवि शंकर शुक्ला व अमिताभ पाण्डेय ने  किया। पूजा अर्चना के बाद हजारों लोगों ने प्रसाद ग्रहण किया। इसमें प्रमुख रूप से लक्ष्मी शंकर गुप्ता, डा दिलीप कुमार मिश्रा, अमिताभ, राजेश जायसवाल, दिनेश शास्त्री,राजू जायसवाल आदि लोग मौजूद रहे

दिलीप मिश्रा की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh