गुरुवार कानपुर अग्निहोत्र नगर अग्निहोत्र मंदिर में अग्निहोत्र जयंती का आयोजन किया गया। जिसमें संकल्प कोचिंग इंस्टिट्यूट के बच्चों एवं उनके अभिभावकों द्वारा 51 पत्रों में सामूहिक हवन अग्निहोत्र किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में श्री डीप सिंह जी मुख्य संचालन अधिकारी रोडवेज श्री आर एस गौतम जी आईपीएस डीपी कानपुर व सुरेश अग्निहोत्री संगठन मंत्री भारत विकास संगम श्री संजय बाथम सभासद भाजपा वह क्षेत्रीय जनता उपस्थित रही। अग्निहोत्र जयंती पर अग्निहोत्र का आयोजन अपने निश्चित समय 6:02 पर घंटे की ध्वनि से प्रारंभ किया गया। कार्यक्रम में लगभग 200 से ज्यादा लोगों ने सहभागिता दिखाई। वही डॉ आर एल श्रीवास्तव पूर्व कृषि वैज्ञानिक द्वारा अग्निहोत्र की पांच नियम एवं उसके फायदे को बताया गया तथा कृषि में इसका क्या उपयोग है इस विषय पर भी उनके द्वारा जानकारी साझा की गई। अग्निहोत्र का प्रारंभ श्री माधव स्वामी जी द्वारा 1963 में पंडित हीरालाल शर्मा जी द्वारा विश्व का प्रथम अग्निहोत्र की शुरुआत की गई थी और यह कृति श्री माधव स्वामी जी ने पूरे विश्व को समर्पित कर आज घर-घर में देश-विदेश में अग्निहोत्र हो रहा है एवं उसे पर्यावरण प्रदूषण को दूर किया जा रहा है और विश्व के तमाम लोग इससे लाभान्वित हो रहे हैं बैठक में संकल्प कोचिंग इंस्टिट्यूट संचालिका डॉक्टर पूनम मिश्रा लखनऊ की प्रतिभा मिश्रा धीरेंद्र पटेल अभय यादव डॉक्टर गुप्ता प्रशांत एवं क्षेत्र के तमाम सम्मानित लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम का कुशल संचालन पंकज मिश्र द्वारा किया गया।



















