कानपुर – लाजपत भवन मे आज अकिन चिल्ड्रेन पब्लिक स्कूल कानपुर का वार्षिक उत्सव हर्षोल्लास के साथ मनाया गया इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि विधान सभा उत्तर प्रदेश के स्पीकर माननीय सतीश महाना रहे, डा० साउदुल हसन दीपक सक्सेना ने बच्चों के रगारंग कार्यक्रम को देखकर बहुत प्रभावित हुए तथा बच्चों को और विद्यालय के अध्यापकों की सराहना की कार्यक्रम अतुल्य भारत में विभिन्न प्रदेशों की सास्कृतिक नृत्यों को प्रस्तुत किया जिसने सभी का मनमोह लिया स्वच्छ भारत कार्यक्रम के अर्न्तगत स्वच्छता की अहमियत को छात्रों द्वारा दर्शाया गया है, जिसमें स्वच्छता की विशेषताओं को बताकर हमे सजग रहने की प्रेरणा दी गयी चन्द्रयान – 3 इसरो की कड़ी मेहनत को छात्रों ने दर्शाया कि किस तरह हमारे वैज्ञानिको न देश का मान बढ़ाया कार्यक्रम में प्रधनाचार्या श्रीमती श्रुति खत्री, कौशल यादव, हिना परवीन रीता निगम, सीमा, सारिका गुप्ता आदि। लोग उपस्थित रहे



















