कानपुरवासियों को इस वर्ष कन्वेंशन सेण्टर की सौगात:- सांसद पचौरी
कानपुर:- स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत चुन्नीगंज में 80 करोड़ की लागत से निर्माणाधीन कन्वेंशन सेण्टर का सांसद सत्यदेव पचौरी ने निरीक्षण किया। सांसद पचौरी ने निरीक्षण के दौरान नगर आयुक्त से इसके निर्माण में हुई देरी का कारण पूछा, जिस पर नगर आयुक्त ने बताया कि पुरातत्व विभाग से एन0ओ0सी0 प्राप्त करने के कारण विलम्ब हो रहा था, एन0ओ0सी0 मिलते ही काम शुरू कर दिया गया है, जुलाई माह तक कन्वेंशन सेण्टर बनकर तैयार हो जाएगा।
आपको बता दें कि आधुनिक कन्वेंशन सेंटर’ परियोजना की कुल लागत 80.00 करोड़ है। इसे दो चरणों में विकसित किया जा रहा है। आधुनिक कन्वेंशन सेंटर में बैठने की क्षमता के साथ अत्याधुनिक सभागार 16 हजार वर्ग फुट प्रदर्शनी हॉल, 12 हजार वर्ग फुट प्रदर्शनी हॉल, तीन सौ लोगों के बैठने की क्षमता सम्मेलन कक्ष, तीन संख्या-100 क्षमता बैठक कक्ष, छह अतिथि कमरे, दो सुइट अतिथि कमरे, फुट फूड कोर्ट, 68 वाहनों की कवर्ड पार्किंग, आठ व्यावसायिक दुकानें, व्यापार केंद्र और रेस्टोरेंट इत्यादि की सुविधा होगी।ईपीसी मॉडल पर विकासकर्ता एमएचपीएल इण्डिया ने इस प्रोजेक्ट के लिए थीम बेस्ड डिजाइन तैयार किया है। भवन में कमल के फूल की थीम होगी। कीचड़ में जन्म लेने के बाद कमल सुंदर रूप में खिलता है और यह डिजाइन के लिए प्रेरणा का एक श्रोत है, जिसे अंतरराष्ट्रीय स्तर पर इमारत को ख्याति दिलाने के लिए कड़ी मेहनत के साथ तैयार किया गया है। पूरी सुविधा वातानुकूलित होगी, जिसमें ढाई मंजिला संरचना में सुविधाजनक पारगमन के लिए आठ लिफ्ट और चार एस्केलेटर होंगे।
सांसद पचौरी ने मीड़िया को सम्बोधित करते हुए कहा कि कानपुर शहर को कन्वेंशन सेण्टर की अत्यधिक आवश्यकता थी, मैनें इसके निर्माण के लिए तत्कालीन मण्डलायुक्त को प्रस्ताव प्रेषित कर स्मार्ट सिटी योजना के अन्तर्गत इसका निर्माण कराए जाने के लिए कहा था। जुलाई 2024 तक निर्माण पूरा हो जाएगा। इससे कानपुर के उद्योगों एवं उत्पादों को राष्ट्रीय स्तर पर पहचान दिलाने में मदद मिलेगी।



















