Advertisement

करौली शंकर ने निकाली रोग मुक्त भारत शोक मुक्त भारत पदयात्रा

 

करौली शंकर महादेव धाम के तत्वावधान रोग मुक्त शोक मुक्त भारत बनाने के लिए पदयात्रा निकाली गई जिसके प्रारंभ हेतु कांनपुर के सरसैया घाट स्थित मां गंगा के तट पर करौली शंकर ने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर अभीषेक किया तत्पश्चात यात्रा का शुभारम्भ सरसैया घाट से होकर विभिन्न जगहों से होते हुए करौली सरकार धाम के लिए रवाना हुयी बता दे कि इस यात्रा में करीब पांच हजार से अधिक भगवान शिव के भक्तों ने पूजा अर्चना कर दंडवत यात्रा करी इस दौरान जगह जगह लोगों ने यात्रा का स्वागत भी किया यात्रा करौली सरकार धाम पहुंचने के बाद सभी यात्रा में शामिल हुए लोगों के द्वारा करौली धाम के सहयोग से निशुल्क हवन व पूजन किया जाएगा

इस अवसर पर करौली शंकर महादेव ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म के नाम पर बलि प्रथा को बंद किया जाना चाहिए सभी को संकल्प लेना है कि हम धर्म के नाम पर जीव हत्या नहीं करेंगे भारत की उन्नति तभी होगी जब यहां का प्रत्येक नागरिक निरोगी होगा शोक से मुक्त होगा , रोग से मुक्त होगा इसके लिए जरूरी है कि वह शाकाहारी आहार ग्रहण करें और अपने विचारों को भी उत्तम बनाए।वही सरसैया घाट पर हजार भक्तो ने गंगा तट पर पूजन हवन कर अपने परिवार सहित देश में सुख समृद्धि की कामना की।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh