करौली शंकर महादेव धाम के तत्वावधान रोग मुक्त शोक मुक्त भारत बनाने के लिए पदयात्रा निकाली गई जिसके प्रारंभ हेतु कांनपुर के सरसैया घाट स्थित मां गंगा के तट पर करौली शंकर ने भगवान शिव की पूजा अर्चना कर अभीषेक किया तत्पश्चात यात्रा का शुभारम्भ सरसैया घाट से होकर विभिन्न जगहों से होते हुए करौली सरकार धाम के लिए रवाना हुयी बता दे कि इस यात्रा में करीब पांच हजार से अधिक भगवान शिव के भक्तों ने पूजा अर्चना कर दंडवत यात्रा करी इस दौरान जगह जगह लोगों ने यात्रा का स्वागत भी किया यात्रा करौली सरकार धाम पहुंचने के बाद सभी यात्रा में शामिल हुए लोगों के द्वारा करौली धाम के सहयोग से निशुल्क हवन व पूजन किया जाएगा
इस अवसर पर करौली शंकर महादेव ने श्रद्धालुओं को संबोधित करते हुए कहा कि धर्म के नाम पर बलि प्रथा को बंद किया जाना चाहिए सभी को संकल्प लेना है कि हम धर्म के नाम पर जीव हत्या नहीं करेंगे भारत की उन्नति तभी होगी जब यहां का प्रत्येक नागरिक निरोगी होगा शोक से मुक्त होगा , रोग से मुक्त होगा इसके लिए जरूरी है कि वह शाकाहारी आहार ग्रहण करें और अपने विचारों को भी उत्तम बनाए।वही सरसैया घाट पर हजार भक्तो ने गंगा तट पर पूजन हवन कर अपने परिवार सहित देश में सुख समृद्धि की कामना की।


















