Advertisement

राम जानकी सामूहिक विवाहोत्सव को लेकर हल्दी मेहंदी का कार्यक्रम आयोजित हुआ

अवर हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन एवं अखिल भारतीय वैश्य महा संगठन द्वारा आयोजित 16 मार्च को हल्दी मेहंदी सात अनाथ कन्याओं का राम जानकी विवाह तर्ज पर आयोजित सामूहिक विवाहोत्सव हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी सामूहिक विवाह के सभी कार्य बहुत ही व्यवस्थित तरीके से पूर्ण किए जा रहे हैं यह हर्ष का विषय है कि अपने रामलला अयोध्या में विराजमान हुए इसे प्रमुखता से लेकर विवाह का स्वरूप भी राम जानकी विवाह रखा गया जो अग्रसेन भवन के ब्लॉक किदवई नगर में हो रहा है यहां एक विशाल दरबार भी सज रहा है जहां बालक राम के स्वरूप के दर्शन भी होंगे साथ ही सातों दूल्हों के लिए रथ यात्रा की भी पूर्ण रूप से व्यवस्था की गई है सभी पदाधिकारी एवं सदस्यों में रोमांच भरा हुआ है मानों प्रतीत हो रहा हो कुछ अनोखा और वैभवपूर्ण कार्यक्रम संपन्न होने जा रहा है अबकी बार इस संस्था के साथ पुनः सहयोग दिया है अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन ने सभी जोर-शोर से विवाह की व्यवस्था कर रहे हैं संस्था के अध्यक्ष आदित्य पोद्दार ने बताया की 4 साल पहले मन में विचार आया कि उन बेटियों का सहारा बनना चाहिए जिनके यहां कोई करने वाला ना हो तब संकल्प लिया और लगातार सात बेटियों के विवाह की जिम्मेदारियां निभा रहे हैं सातों बेटियों को कन्या धन के रूप में उपहार स्वरूप में संपूर्ण गृहस्थी का सामान भी संस्था के पदाधिकारी और सदस्यों द्वारा दिया जा रहा है हेल्पिंग हैंड फाउंडेशन के अध्यक्ष अखिल भारतीय वैश्य महासंगठन कानपुर के वरिष्ठ उपाध्यक्ष आदित्य पोद्दार, विनायक पोद्दार, स्वागत अध्यक्ष राम गोपाल तुलस्यान, संरक्षक प्रेम प्रकाश जायसवाल, गोपाल तुलस्यान, हेल्पिंग हैंड महासचिव सुरभि द्विवेदी, अखिल भारतीय वैश्य महासभा की जिला अध्यक्ष विनीता अग्रवाल, गौरी गुप्ता इला बाजपेई, दीप्ति शर्मा, कृष्णा शर्मा, माला सिंह, मनीषा सिंह,जया शुक्ला,कीर्ति जैन,जयश्री गोयंका, प्रतिभा झांझरिया,मनीषा जायसवाल,मंजू अग्रवाल, गीता गुप्ता,रीना जायसवाल, सुनैना,संगीता श्रीवास्तव, महक बलेचा,अर्चना पांडे, नम्रता गुप्ता शालू अग्रवाल सतीश अग्रवाल सभी उपस्थित रहे,,, और सभी ने सातों बेटियों को उनके मंगल जीवन के लिए शुभकामनाएं दी!

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh