गंगाघाट कोतवाली में आयोजित की गई पीस कमेटी मीटिंग की बैठक सभी वर्ग के सम्मानित गणों ने बैठक में हिस्सा लिया

शुक्लागंज

गंगाघाट कोतवाली में आयोजित की गई पीस कमेटी मीटिंग की बैठक सभी वर्ग के सम्मानित गणों ने बैठक में हिस्सा लिया

खबर उन्नाव जिले के गंगाघाट कोतवाली से है। जहां होली और रमजान पर्व को मद्देनजर रखते हुए सुरक्षा दृष्टि और आपस में भाई चारे के साथ त्यौहार मानने हेतु 21 मार्च 2024 को पीस कमेटी की बैठक कोतवाली प्रभारी महोदय द्वारा बुलाई गई

बैठक में दोनो समुदाय के वरिष्ठजनों और नगरपालिका गंगाघाट के समस्त वार्ड सभासदों को बुलाकर कोतवाली प्रभारी महोदय रामफल प्रजापति ने होली और रमजान दोनो ही त्योहारों को लेकर सभी सम्मानितजनो से वार्ता की और भाई चारे के साथ मिलजुल कर शांति पूर्वक त्योहार मानने का निवेदन किया

गंगाजामुना तहजीब वाला क्षेत्र उन्नाव जिले के गंगाघाट में वर्षो से होली और रमजान व ईद जैसे महापर्व हर वर्ष आपसी भाईचारे के साथ मनाया जाता है।जिसे हर वर्ग के लोग खुशहाली के साथ शांतिपूर्वक मनाते आए है। मगर होली जैसे त्यौहार में आपसी विवाद करवाने के लिए कुछ अराजक तत्व त्योहार को बर्बाद करवाने की कोशिश करते रहते है।जिसके चलते 21 मार्च दिन गुरुवार को दोपहर करीब 2 बजे गंगाघाट कोतवाली में पीस

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM