चर्म निर्यात परिषद ने पारस यश कोठारी हॉस्पिटल के सहयोग से स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

उन्नाव,जहां लोग आए दिन बीमारियों से ग्रसित हो रहे हैं,वहीं लोगों को बीमारियों से बचाव एवं जागरूक करने तथा उन्हें समय से इलाज कराने के उद्देश्य से आज चर्म निर्यात परिषद (सी एल ई) ने पारस यश कोठारी हॉस्पिटल के सहयोग से बंथर स्थित के एल सी कामलेक्स में स्थित अपने कार्यालय मे एक बड़े स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया इस शिविर का उद्घाटन चर्म निर्यात परिषद के क्षेत्रीय अध्यक्ष असद कमाल इराकी ने अपने कर कमलों से किया। सर्वप्रथम उन्होंने पारस यश कोठारी हॉस्पिटल से आए डॉक्टर्स तथा स्टाफ को पौधे देकर उनका स्वागत किया तत्पश्चात डॉक्टर संजय अरोड़ा ने सभी चर्म निर्यात परिषद के स्टाफ तथा विभिन्न फैक्ट्री से आए हुए वर्कर्स तथा स्टाफ को इस स्वास्थ्य शिविर के बारे में जानकारी दी तथा उन्होंने बताया की इस शिविर में हृदय रोग,हड्डी एवं जॉइंट रोग,रेंडम ब्लड शुगर,बी एम आई,बी पी आदि रोगों की नि:शुल्क जांच कराई जाएगी तथा उन्होंने सभी को स्वस्थ रहने के उपाय भी समझाएं स्वास्थ्य शिविर में जांच कराने आए सभी लोगों ने चर्म निर्यात परिषद का धन्यवाद अदा किया। इस शिविर में लगभग 150 लोगों ने निशुल्क जांच कराई तथा उनके रोगों के अनुसार दवाइयां भी लिख कर दी गई अंत में चर्म निर्यात परिषद रीजनल डायरेक्टर पल्लवी दुबे ने सभी का धन्यवाद अदा किया I

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM