Advertisement

ज़मीन के अवैध कब्जे को लेकर पीड़ित पहुंचा जिलाधिकारी के द्वार

उन्नाव जिले के अचलगंज थाने का मामला कानपुर के प्रीतू बर्मा ने 2016 में भूमि संख्या 101,102,,123 श्यामलाल पुत्र सूरज निवासी कुरमापुर से जमीन खरीदी थी, वही जमीन 2020 में श्याम लाल ने दुबारा मुलायम यादव पुत्र रामदास निवासी जाैजापुर थाना अचलगंज उन्नाव को विक्रय कर दी, पीड़ित ने बताया की जमीन पर मुलायम यादव का कब्जा है और वह पुलिस और तहसील के चक्कर काट कर परेशान हो गया है अब जिलाधिकारी के द्वार खट खटाये है अब देखना यह है कि क्या यहां से भी निराशा मिलती है या न्याय
वही उन्नाव जमीनी मामले बहुत ज्यादा बढ़ रहे हैं लेखपाल और तहसील की लापरवाही से ऐसी बड़ी घटनाएं सामने आती हैं यदि समय से जांच कर दोषियों पर कार्यवाही हो तो जबरन कब्जा करने धमका कर दबंगई से किसी मजलूम को परेशान न होना पड़े

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh