उन्नाव जिले के अचलगंज थाने का मामला कानपुर के प्रीतू बर्मा ने 2016 में भूमि संख्या 101,102,,123 श्यामलाल पुत्र सूरज निवासी कुरमापुर से जमीन खरीदी थी, वही जमीन 2020 में श्याम लाल ने दुबारा मुलायम यादव पुत्र रामदास निवासी जाैजापुर थाना अचलगंज उन्नाव को विक्रय कर दी, पीड़ित ने बताया की जमीन पर मुलायम यादव का कब्जा है और वह पुलिस और तहसील के चक्कर काट कर परेशान हो गया है अब जिलाधिकारी के द्वार खट खटाये है अब देखना यह है कि क्या यहां से भी निराशा मिलती है या न्याय
वही उन्नाव जमीनी मामले बहुत ज्यादा बढ़ रहे हैं लेखपाल और तहसील की लापरवाही से ऐसी बड़ी घटनाएं सामने आती हैं यदि समय से जांच कर दोषियों पर कार्यवाही हो तो जबरन कब्जा करने धमका कर दबंगई से किसी मजलूम को परेशान न होना पड़े
ज़मीन के अवैध कब्जे को लेकर पीड़ित पहुंचा जिलाधिकारी के द्वार















