Advertisement

के एल सी कॉम्प्लेक्स में खुला सोलिडारिडाड ने का जेंडर रिसोर्स सेंटर

 

आज के एल सी कॉम्प्लेक्स, उन्नाव में जेंडर रिसोर्स सेंटर का उद्घाटन मनोज मित्तल, अध्यक्ष एवं प्रबंध निदेशक, भारतीय लघु उद्योग विकास बैंक (SIDBI) के करकमलों द्वारा किया गया। यह केंद्र सोलिडारिडाड नेटवर्क नामक संस्था द्वारा स्थापित किया गया है, जो उन्नाव जिले में 250 से अधिक महिलाओं को लेदर उत्पाद निर्माण में प्रशिक्षण एवं प्रमाण पत्र प्रदान करेगा।

इस केंद्र की विशेषता यह है कि इसमें उच्च गुणवत्ता की आधुनिक मशीनें स्थापित की गई हैं, जो महिलाओं को लेदर प्रोडक्ट्स बनाने के पूरे कौशल प्रशिक्षण के लिए सक्षम बनाएंगी। प्रशिक्षित महिलाएं अपनी स्वयं की कंपनी के माध्यम से तैयार उत्पादों को बाजार में बेचने में सक्षम होंगी, जिससे उनके आत्मनिर्भर बनने का मार्ग प्रशस्त होगा।

इस अवसर पर प्रमुख अतिथियों में यू.पी. सिंह, आईएएस (सेवानिवृत्त), पूर्व सचिव – वस्त्र मंत्रालय एवं जल शक्ति मंत्रालय, असद कमाल इराक़ी, चेयरमैन, सीएलई (काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स)मध्य क्षेत्र, ताज आलम, उपाध्यक्ष, यूपीएलआईए, उन्नाव, NIFT एवं LSSC के प्रतिनिधिगण, फराह अमीन, सीईओ – सुपर टैनरी लेदर एंड गुड्स, तथिर ज़ैदी, एशिया हेड – एमएसएमई, सोलिडारिडाड, आदित्य कुमार सिंह, प्रोग्राम मैनेजर – सोलिडारिडाड उत्तर प्रदेश, पल्लवी दुबे, क्षेत्रीय निदेशक, सीएलई (काउंसिल फॉर लेदर एक्सपोर्ट्स), और सिडबी की लखनऊ और कानपुर की टीम की गरिमामयी उपस्थिति रही सिडबी के जीएम राजीव कुमार जी द्वारा योजना बताई गई।

कार्यक्रम का संचालन 60 महिलाओं ने स्वयं किया और अपने उद्यमशीलता के लक्ष्य एवं दृष्टिकोण को साझा किया।
यह परियोजना SIDBI के सहयोग से सोलिडारिडाड द्वारा उन्नाव जिले में क्रियान्वित की जा रही है, जिसका उद्देश्य महिलाओं को स्वरोजगार और उद्यमशीलता की दिशा में आगे बढ़ाना है। यह केंद्र महिला सशक्तिकरण की दिशा में एक अनुकरणीय उदाहरण है।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh