Advertisement

फर्नीचर गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का नुक्सान

उन्नाव। थाना गंगा घाट की जाजमऊ चौकी क्षेत्र स्थित इकलाख नगर में चौधरी फर्नीचर गोदाम में शॉर्ट सर्किट से आग लगने से हड़कंप मच गया। वहीं मौजूद मजदूरों ने भागकर अपनी जान बचाई। देखते – देखते आग ने विकराल रूप ले लिया। विकराल आग से आसपास के घरों में दमघोटू धुआँ भर गया। वहीं लोगों ने अपने वाहन वहा से हटा दिया ताकि कोई दूसरी अनहोनी ना हो सके। लोगों के घरों में धुँआ भरने से दहशत का माहौल बन गया। क्षेत्रीय लोग डर के चलते खाली मैदान में खड़े हो गए। जिसके बाद इलाकई अपने घरों से पाइप लगाकर आग बुझाने में जुट गए। सूचना पर पहुंची एक दमकल औऱ क्षेत्रीय लोगों की मदद से आग पर काबू पाया गया। गोदाम संचालक मोहम्मद शमीम ने बताया कि शॉर्ट सर्किट से आग लग गयी थी। आग से लाखों रुपये का फर्नीचर जलकर खाक हो गया। औऱ कोई जनहानी नहीं हुई।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh