उन्नाव के थाना गंगा घाट क्षेत्र इखलाख नगर से ऐसा मामला सामने आया जिसने दिल को झकझोर कर रख दिया। जहां दुल्हन की मेहंदी का रंग उतरने से पहले उसकी दर्दनाक हत्या कर दी गई। वहीं आरोपी पति को पुलिस ने हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। मृतका के पिता मंसूर ने बताया कि बीती 21 अप्रैल को बेटी चांदनी की शादी उन्नाव के इकलाख नगर निवासी रफीक़ के बेटे नदीम से की थी। शादी के दूसरे दिन ससुराल वाले परेशान करने लगे दहेज के एवज में मोटरसाइकिल और एक लाख रुपए की मांग करने लगे। 5 दिन से लगातार परेशान कर रहे थे। वही मांग पूरी न करने पर रविवार की सुबह तकिया से मुंह दबाकर बेटी चांदनी की हत्या कर दी। जिसके बाद सुबह 6:00 नदीम के परिवार ने सूचना दी की तुम्हारी बेटी की मौत हो गई है आकर इसकी बॉडी ले जाओ। वहीं परिजनों का आरोप है कि जब मौके पर पहुंचे हैं तो बेटी चांदनी के नाक से खून बह रहा था। बगल में खून से सनी तकिया पड़ी हुई थी। चांदनी के शरीर में चोट के कई निशान दिख रहे थे। फिलहाल पुलिस ने आरोपी को हिरासत पर लेकर पूछताछ कर रही है। सूत्रों के अनुसार सत्ता के विधायक लगातार आरोपी के बचाव को लेकर दवाब बनाते दिख रहे है। वहीं जब इस मामले को लेकर उन्नाव सीओ सिटी सोनम सिंह से बात की तो उन्होंने बताया कि आरोपी हिरासत में लिया गया है। उससे पूछताछ की जा रही है। शव पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर और पोस्टमार्टम की रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।