कानपुर। विश्व हृदय दिवस के अवसर पर आम लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से कुलवंती हॉस्पिटल के नेतृत्व में जागरूकता साइकिल रैली का आयोजन किया गया। साइकिल रैली को कमिश्नर अमित गुप्ता ने झंडी दिखाकर रवाना किया इस अवसर पर विशेष अतिथि के रूप में मुख्य विकास अधिकारी सुश्री दीक्षा जैन भी उपस्थित रही। मुख्य अतिथि एवं विशेष स्थिति का स्वागत एवं धन्यवाद डॉ अश्वनी शर्मा ने किया। इस अवसर पर डॉक्टर शर्मा ने बताया कि हल्का व्यायाम और साइकलिंग से हृदय की बीमारी को काम किया जा सकता है। आंकड़ों पर अगर गौर करें तो दिल की बीमारी तेजी से फैल रही है जो की आने वाले समय में काफी घातक साबित हो सकती है इसलिए सभी लोग इसके प्रति जागरूक रहे और जंक फूड से दूरी बनाएं। साइकिलिंग और व्यायाम से वह अपना शरीर स्वस्थ रख सकते हैं। इस मौके पर डॉक्टर रितेश गंगवार तथा डॉक्टर राजन गांधी डॉक्टर युवराज गुलाटी डॉक्टर डीपी अग्रवाल डॉक्टर अनिल जैन ने अस्पताल परिसर में हुई सेमिनार के दौरान वहां पर मौजूद लोगों को हृदय की बीमारी के बारे में जागरुक करते हुए जरूरी टिप्स भी दिए।