Advertisement

विधायक नीलिमा कटियार के द्वारा चाय बोलो चाय के आउटलेट का किया शुभारंभ

कानपुर के विष्णुपुरी क्षेत्र में लखनऊ की फ्रेंचाइजी चाय बोलो चाय के आउटलेट का शुभारंभ मुख्य अतिथि विधायक नीलिमा कटियार के द्वारा फीता काटकर किया गया इस अवसर पर काउंसलर अमित निरंजन भी उपस्थित रहे आउटलेट संचालिका गौरवी डबली ने बताया कि यह उनका पहला आउटलेट है जहां पर चाय कॉफी मिल्क शेक बर्गर चाऊमीन मोमोज आदि मिलेगा। लखनऊ से आए शशांक बाजपेई फ्रेंचाइजी डिस्ट्रीब्यूटर ने बताया चाय का स्वाद ऐसा है पीने वाले दोबारा जरूर आएंगे हमारा यह चाय बोलो चाय निकट एस डी कॉलेज बीमा चौराहे के पास खोला गया है इस शुभ अवसर पर विकास डबली शरद कपूर अवधेश अवस्थी रवि सुपेकर किशोर पटवर्धन श्रीकांत डबली अरुण मिश्रा समस्त पारिवारिकगण मित्रगण उपस्थित रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh