कानपुर नगर। बढती हुई ठण्ड को देखते हुए आम राहगीरों को वीसीईसी टैली अकैडमी कानपुर की तरफ से चाय, बिस्कुट, एवं ब्रेड आदि का वितरण किया गया। इस वितरण कार्यक्रम का शुभारम्भ संजीव महाना (बिट्टू महाना) जन सेवक द्वारा किया गया। साथ में बीसीईसी टैली अकैडमी की डायरेक्टर श्रीमती ऋचा वर्मा, मैनेजिंग डायरेक्टर राज वर्मा, संस्था के बच्चो तथा शिक्षको द्वारा चाय का वितरण आम जनता को हुआ।
राज वर्मा ने बताया कि हमारी संस्था विगत 26 वर्षो से इस प्रकार के सामाजिक कार्य करती आ रही है। हमारी संस्था कंप्यूटर कोर्स के साथ साथ बच्चो में देश भक्ति के साथ-साथ समाजसेवी बनने का भी सन्देश देती है। संस्था से पढ़े हुए छात्र/छात्राए देश में ही नहीं विदेशो मे भी कानपुर का नाम रोशन कर रहे हैं। जल्द ही कानपुर शहर के संजीव नगर, सनिगवा, श्याम नगर, जाजमऊ, बिंदकी और उन्नाव तक हमारी शाखाएं खुलने वाली है।
ऋचा वर्मा के साथ खालसा गर्ल्स स्टाफ, राज वर्मा सतीश कुमार बैंक मैनेजर, गोपाल कृष्णा वर्मा, संतोष शर्मा, बब्बन जी, गरीब गंटू, उमेश, नितिन चौरसिया के सहयोग से चाय, बिस्कुट, ब्रेड वितरण कार्यक्रम सफल हुआ। वितरण कार्यक्रम का संचालन रिंकू सर, रोशन सर, प्रिंस सर, युवराज वर्मा, नमन, कात्यायनी, पूजा द्वारा किया गया।
बढती हुई ठण्ड को देखते हुए आम राहगीरों को वीसीईसी टैली अकैडमी कानपुर की तरफ से चाय, बिस्कुट, एवं ब्रेड आदि का वितरण किया गया


















