कानपुर ब्रेकिंग
जाजमऊ ग़ल्ला गोदाम चौराहे पर स्थित एक चमड़ा फैक्ट्री में अचानक से शाट शर्किट से लगी आग इससे पहले आग एक विकराल रूप ले लेती मौके पर चमड़ा फैक्ट्री मालिक ने ताला खोल कर आग बुझाने का यन्त्र,पानी व मिट्टी की मदद से आग पर काबू पा लिया वही फायर की दो गाड़िया भी मौके पर जा पहुंची कोई बड़ी हानि नहीं हुई मौके पर जाजमऊ थाने का फ़ोर्स व केस्को की टीम भी मौजूद रही।


















