Advertisement

सोनी समाज विवाह परिचय समिति के द्वारा 11 वा सामूहिक विवाह समारोह आयोजित

सोनी समाज विवाह परिचय समिति के द्वारा 11 वा सामूहिक विवाह समारोह धूमधाम से आयोजित हुआ। इस मौके पर संयोजक संदीप सोनी ने बताया कि प्रतिवर्ष निर्धन स्वजातीय कन्याओं का विवाह संपन्न कराया जाता है यह ग्यारहवां वैवाहिक समारोह का आयोजन एस डी ग्रेस गार्डेन सनिगवां में 21 जोड़ों का विवाह संपन्न हुआ वर वधुओं को समिति की ओर से अलमारी, बेड, सिलाई मशीन, गद्दा, कूलर, सोने की नथ, चांदी की पायल, चांदी की बिछिया के जेवर इत्यादि 37 गृहस्थी के सामान पुरस्कार स्वरूप में दिया गया दिन में परिचय सम्मेलन के पश्चात शाम को 21 जोड़ो ने अपने अपने जीवनसाथी के साथ सात फेरे लेकर अपना दाम्पत्य जीवन प्रारम्भ किया। मुख्य अतिथि विधायक विनय वर्मा जो कि शोहरतगढ़ उत्तर प्रदेश से आए तथा समिति के द्वारा कराए जा रहे विवाह समारोह की प्रशंसा की। इस दौरान मुख्य रूप से समिति के संस्थापक पुरुषोत्तम वर्मा अध्यक्ष अरविंद सोनी विवाह संयोजक विवेक सोनी संदीप सोनी रामचंद्र सोनी कृष्ण कांत सोनी अतुल सोनी बड़े वर्मा उत्तम सिंह जितेंद्र वर्मा महिला अध्यक्ष श्रीमती प्रियंका वर्मा ने नवसृजित जोड़ों को आशीर्वाद प्रदान किया। वर वधुओं जिसमें मानसी संग पवन नीलम संग चन्दन अंजली संग बिंद्रा प्रसाद महक संग विशाल साक्षी संग ब्रजेश गौरी संग सुमित दीपांशी संग विपिन पायल संग कृष्ण कांत स्वाती संग राजकुमार संजना संग ऋषभ जया संग अमन सपना संग अमन अनुराधा संग दीपक पायल संग शिवशंकर जनसेवा संग विनीत सहित अन्य वर वधू ने नए जीवन में प्रवेश किया।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh