Advertisement

आग लगने से गृहस्थी का सामान जलकर खाक पूर्व विधायक ने की मदद प्रशासनिक अमले तक पहुंचाई बात

 

 

कानपुर नगर। कैंट विधानसभा के अंतर्गत संतोष कुमार उर्फ राजू पुत्र स्व० केसर लाल मकान नंबर 141 एल आई जी डी ब्लॉक श्याम नगर कानपुर नगर के मकान में अचानक आग लग गई, जिससे उनके घर का पूरा गृहस्थी का सामान जलकर राख हों गया, आग इतनी भयंकर थी कि घर का कुछ भी सामान बचा हीं नहीं किचन का पूरा सामान, अलमारी, बेड, सोफा, घर के कपड़े व अन्य सामान के साथ साथ में घर का लिंटर भी चिटक गया। जब इस बात की जानकारी पूर्व विधायक रघुनंदन भदोरिया को हुई तो तत्काल प्रभाव से आर्थिक रूप से सहायता की गई व एक दर्जन कंबल परिवार के लिए दिए। आग की सूचना मिलने के उपरांत तत्काल प्रभाव से डीएम कानपुर, एटीएम सिटी कानपुर, एसीएम टू कानपुर, समेत एसडीएम सदर तहसीलदार सदर को पत्र लिखा। परिवार अति गरीब है आर्थिक रूप से मदद के लिए पूर्व विधायक की ओर से पत्र भेजे गए। पत्र को तत्काल प्रभाव से जिला प्रशासन नें संज्ञान लिया। मौके पर लेखपाल आलोक सिंह आए जिनके द्वारा पूरी जांच की गई व जिला प्रशासन ने हर संभव मदद का आश्वासन दिया है ।

संतोष कुमार पुत्र स्वर्गीय केसर लाल इनके अलावा उनकी पत्नी सुनीता देवी के अलावा परिवार में एक बेटा युवराज 14 वर्ष एक बेटी सुष्मिता 19 वर्ष के अलावा वृद्ध माँ हैं

देवेश तिवारी की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh