Advertisement

महिलाओं को किया साड़ी वितरण

समाजवादी पार्टी के तत्वाधान में सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी के नेतृत्व में गोलाघाट स्थित राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्म दिवस के अवसर पर केक काटकर और महिलाओं को साड़ी वितरण कर मनाया गया। जानकारी देते हुए सपा महिला सभा प्रदेश सचिव उज़्मा इकबाल सोलंकी ने बताया कि राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव के जन्मदिवस की अवसर पर सर्वप्रथम गोलाघाट स्थित मां गंगा के तट पर मां गंगा से अखिलेश यादव को दीर्घायु होने के लिए प्रार्थना की गई। तथा उसके उपरांत गरीबों के बीच में जाकर के केक काटकर मिष्ठान वितरण किया गया। तथा महिलाओं को साड़ी वितरण की गई। महिलाओं ने साड़ी पाकर कहा कि तुम जियो हजारों साल साल के दिन हो पचास हजार। मुख्य रूप से उपस्थित उज़्मा इकबाल सोलंकी, हाजी हसन सोलंकी, एहसन सोलंकी, मुमताज मंसूरी, शिव कांति देवी, सिंपल सिंह, एजाज शाह, आयज़ खान, लल्लू, वसीम अंसारी, रफ़ीक़ अंसारी, मो तारिक़, अतीक खान, जावेद इनोवा, फेज़ मो नियाज़, रईस,आदि लोग रहें।

Editor In Chief-Naresh Singh

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh