Advertisement

डाक्टर्स डे सेलेब्रेशन एवं लाइब्रेरी, कांफ्रेस हाल का उद्घाटन

कानपुर, इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन कानपुर शाखा द्वारा डाक्टर्स डे सेलेब्रेशन एवं लाइब्रेरी, कांफ्रेस हाल के उद्घाटन का कार्यक्रम आयोजित किया गया।
डाक्टर्स डे के अवसर पर आज कानपुर नगर के सांसद सत्यदेव पचौरी की सांसद निधि से निर्मित लाइब्रेरी एवं कांफ्रेस हाल का उद्घाटन सत्यदेव पचौरी , सांसद, कानपुर नगर द्वारा उद्घाटन प्लेक के अनावरण से किया गया। इस कार्यक्रम सत्यदेव पचौरी को सम्मानित भी किया गया। इस अवसर पर सत्यदेव पचौरी ने अपने उद्बोधन में कहा कि आई0एम0ए0 कानपुर शाखा अच्छा कार्य कर रही है। शाखा के समाजसेवा के कार्यों में मैं हमेशा सहयोग करने के लिए तत्पर हूँ।
इस अवसर पर इण्डियन मेडिकल एसोसिएशन के राष्ट्रीय अध्यक्ष प्रो0 डा0 जे0ए0 जयलाल ने आनलाइन माध्यम से आई0एम0ए0 कानपुर शाखा के सदस्यों को सम्बोधित किया। उन्होंने कोविड की सेकेण्ड वेव के दौरान पूरे भारतवर्ष में चिकित्सकों द्वारा किये गये कार्यों की सराहना की और सभी को थर्ड वेव के लिए तैयार रहने को कहा।
उद्घाटन कार्यक्रम में आई0एम0ए0 कानपुर की अध्यक्ष डा0 नीलम मिश्रा ने सभी का स्वागत किया।
भवन समिति के चेयरमैन डा0 संतोष कुमार ने नये आई0एम0ए0 भवन के निर्माण पर प्रकाश डाला।
भवन समिति के कन्वेनर डा0 एस0के0 मिश्रा ने पुराने आई0एम0ए0 भवन से लेकर नये आई0एम0ए0 भवन की यात्रा के विषय में बताया।
डाक्टर्स डे के अवसर पर आज आई0एम0ए0 भवन के निर्माण हेतु आर्थिक सहयोग करने वाले आई0एम0ए0 कानपुर के सदस्यों, कानपुर नगर के विधायकगण, कानपुर नगर के औद्योगिक घरानों, आई0एम0ए0 कानपुर के पूर्व अध्यक्षों, कोविड-19 की सेकेण्ड वेव के दौरान सराहनीय कार्य करने वाले चिकित्सकों को सम्मानित किया गया।
सम्मानित होने वाले चिकित्सकों में मुख्य रूप से डा0 एस0के0 मिश्रा, डा0 आर0एन0 चैरसिया, डा0 अल्का शर्मा, डा0 ए0एस0 प्रसाद, डा0 विनय वर्मा, डा0 उमेश पालीवाल, डा0 ए0सी0 अग्रवाल, डा0 ए0के0 त्रिवेदी, डा0 अर्चना भदौरिया, डा0 वी0के0 कपूर, डा0 मोहम्मद अहमद, डा0 सी निहलानी, डा0 कुलदीप सक्सेना, डा0 एस0के0 कटियार, डा0 प्रवीन कटियार, डा0 आर0पी0एस0 भदौरिया, डा0 गौरवनाथ भल्ला आदि थे।

Editor In Chief-Naresh Singh

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-09-20 at 16.15.32
nsingh