Advertisement

खुशी फउंडेशन एवं रोट्रेक्ट क्लब कानपुर स्टार के तत्वधान में राधे राधे रसोई का विधिवत उदघाटन

कानपुर,खुशी फउंडेशन एवं रोट्रेक्ट क्लब कानपुर स्टार के तत्वधान में राधे राधे रसोई का विधिवत उदघाटन डॉ बीना आर्या पटेल जिलाध्यक्ष भाजपा दक्षिण व विधायक महेश त्रिवेदी द्वारा किया गया ,खुशी फउंडेशन के महामंत्री दीपक अग्रवाल तथा रोट्रेक्ट क्लब कानपुर स्टार के प्रमुख सलाहकार राजीव अग्रवाल ने बताया कि राधे राधे रसोई में प्रतिदिन 365 दिन मात्र 10 रुपये में दोपहर 12:30 बजे से जरूरत मंदो को सात्विक भोजन उपलब्ध कराया जाएगा तथा भोजन की गुडवत्ता पर विशेष ध्यान दिया जायेगा संरक्षक जय कुमार अग्रवाल ने रसोई चलाने के उद्देश्य बताया एवं जरूरत को देखते हुए आगे प्लेट बढ़ाने की बात बताई,विधायक महेश त्रिवेदी ने सस्ती लागत पर जरूरत मंदो को भोजन उपलब्ध कराने के इस कार्य को जरूरी बताया और बीना आर्या ने हर सम्भव मदद का आश्वासन दिया और साथ ही पर्यावरण को बचाने के प्रयास में वृक्षोंरोपण कार्यक्रम भी किया गया रोट्रेक्ट के मेंबर्स ने वृक्षों की देखभाल करने का संकल्प भी लिया।कार्यक्रम का संचालन सुशील चक्र ने किया वही अथितियों का स्वागत अंजलि श्रीवास्तव ने किया व गौरव तिवारी ने आये हुए सभी अथितियों को धन्यवाद दिया रसोई के सेवादारों का सम्मान भी किया गया व तुलसी का पौधा देकर सम्मान किया गया और कार्यक्रम प्रमुख रूप से ललित कुमार अग्रवाल,पी एन जैन, बी.के.त्रिपाठी,के.के मिश्रा,जुबेर अहमद,अतुल मिश्रा,राहुल गुप्ता,अमन श्रीवास्तव,मयंक श्रीवास्तव, कपिल द्विवेदी,पुष्पेंद्र,देवांश भाटिया,कमल शर्मा,जगदीश शेरवानी,प्रेम शंकर गुप्ता आदि लोग मौजूद रहे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh