एस एन सेन बालिका विद्यालय इण्टर कालेज में प्रधानाचार्या श्रीमती सविता यादव के नेतृत्व में आनलाइन द्वारा कोविड-19 दिमागी बुखार एवं अन्य संचारी रोगो के प्रति किया जागरूक किया ,17 यूपी गर्ल्स बाटलियन कैडेटों ने आमजनमानस को आनलाइन वीडियो एवं व्हाट्सएप के जरिए कोविड 19 के लिए टीकाकरण के लिए प्रेरित करे कैडेटों ने जनमानस से विनती की कि आप मास्क लगाएं एवं सामाजिक दूरी का ध्यान रखें एवं साबुन से बार बार हाथ धोए कोरोना जगरूकता अभियान वीडियो और मैसेज के माध्यम से मास्क सामाजिक दूरी एवं समय समय पर साबुन से हाथो की सफाई बहुत आवश्यक है जब तक दवाई या कोरोना से बचाव में अपनी सहभागिता को सुनिश्चित करेंगे साथ ही अपनी सुरक्षा को भी ध्यान रखेंगे आप सभी से अनुरोध है कि जब भी आप बाहर निकले मास्क सामाजिक दूरी और साफ सफाई का ध्यान रखें अभिभावक को आनलाइन द्वारा जागरूक किया गयाआपदा प्रबंधन लखन शुक्ला ने छात्राओं को आनलाइन द्वारा जागरूक किया।
आनलाइन द्वारा कोविड -19 एवं संचारी रोगो के प्रति किया जागरूक


















