कानपुर, समाजवादी पार्टी कानपुर महानगर के तत्वाधान में केंद्र की भाजपा सरकार द्वारा रसोई गैस सिलेंडर पर मूल्य वृद्धि करने के विरोध में आज नगर अध्यक्ष डॉक्टर इमरान के नेतृत्व में सरसैया घाट पर गंगा जी के अंदर खड़े होकर गैस सिलेंडर का प्रतीकात्मक पुतला व पेट्रोलियम मंत्री धर्मेंद्र प्रधान के पोस्टर पर माला पहनाकर सिलेंडर व पोस्टर को गंगा जी मैं विसर्जित कर सिलेंडर के बढ़े दाम वापस लो पेट्रोलियम मंत्री मुर्दाबाद केंद्र की भाजपा सरकार मुर्दाबाद समाजवादी पार्टी जिंदाबाद अखिलेश यादव जिंदाबाद के नारों के साथ अपना विरोध दर्ज कराया।
डॉक्टर इमरान ने आज गंगा मैया को याद दिलाया कि आपका बेटा प्रधानमंत्री मोदी जनता को खून के आंसू रुला रहा है इनको जनता के दर्द का कोई एहसास नहीं है जनता महंगाई के बोझ के तले नीचे दबकर त्राहि-त्राहि कर रही है प्रधानमंत्री मोदी ने इसी तरह नोटबंदी करके महिलाओं के गोपनीय डिपॉजिट पर डाका डालकर महिलाओं का घरेलू बजट बिगाड़ दिया था।
इस अवसर पर नगर उपाध्यक्ष नरेंद्र सिंह पिंटू ठाकुर अजय यादव अज्जू दीपक खोटे श्रेष्ठ गुप्ता रणवीर यादव अविनाश गुप्ता अमित गुप्ता अनूप यादव प्रसून राज आनंद सनी पासवान बंटी बाल्मिक अन्नू गुप्ता नवीन जय नीरज सुमेश राम सूरज प्रताप यादव हिमांशु सरवन कुमार सविता अर्पित यादव चंदन गुप्ता अभिषेक गुप्ता संजय पटेल सौरभ पांडे चंदन बादशाह आदि लोग प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।


















