कानपुर, समाज वादी पार्टी कानपुर नगर महिला अध्यक्ष नूरी शौकत में केंद्र के आए दिन घरेलू गैस के मूल्यों पर वृद्धि होने के कारण भाजपा सरकार को आड़े हाथों लिया कहां की जिस तरह आए दिन केंद्र सरकार मूल्यों में वृद्धि कर रही है जिसके कारण घरेलू महिला की घर गृहस्थी का सत्यानाश कर दिया! नोटबंदी, जीएसटी, कोविड-19 महामारी से घर चलाना मुश्किल हो गया है ऊपर से केंद्र सरकार के घर गृहस्थी में महंगाई बढ़ जाने से घर का चूल्हा जलाना एक वक्त का मुश्किल हो गया है! सपा महिला सभा बढ़ती महंगाई को देखकर केंद्र सरकार से यह मांग करती है कि बढ़ी हुई मूल्यों की कीमतों को जल्द से जल्द कम करें! जिससे गरीब के घर का चूल्हा जल सकें!


















