कानपुर नगर -सोमवार को कल्यानपुर केशवपुरम आवास विकास 3 में किदवई नगर विधानसभा से कांग्रेस की पूर्व विधायक माननीय श्री अजय कपूर जी ने टंडन हार्डवेयर एंड किचन का फीता काटकर शुभारंभ किया टंडन हार्डवेयर एंड किचन के मालिक लविश टंडन ने बताया कि उनके यहां हार्डवेयर व किचन से सम्बंधित हर प्रकार की वैरायटी उपलब्ध रहेगी तथा पूरे कानपुर मे सबसे उचित रेट पर यहां पर ग्राहकों को सामान दिया जाएगा तथा अनेक प्रकार की वैरायटी भी यहाँ उपलब्ध है जिसके कारण ग्राहकों को पसंद करने में कोई दिक्कत नहीं होगी उन्होंने कहा कि आगे चलकर ग्राहकों को और भी सुविधाएं और भी अच्छे सामान की खरीदारी करने का मौका यहाँ मिलेगा आज के उद्घाटन समारोह में मुख्य रूप से गोविंद नगर कुटिया से श्री बाई जी ने स्वयं आकर टंडन परिवार के सभी लोगो को आशीर्वाद दिया उनके साथ-साथ दादा नगर इंडस्ट्रियल एरिया के चेयरमैन मलिक श्री विजय कपूर जी श्री संजय कपूर जी ने भी लिए टंडन को बधाई और आशीर्वाद दिया इस औसर पर सुरेंद्र टंडन अंकुश टंडन व समस्त टंडन परिवार के साथ अकेले गणमान्य लोग मौजूद रहे
संवाददाता सुमित कुमार


















