राजू शर्मा
संवाददाता
UP Tv7
सच की तह तक,
कानपुर,नव निर्वाचित पदाधिकारियो मनोनयन कर उनको सम्मानित किया गया
,प्रदेश अध्यक्ष मुकुल वर्मा ने बताया कि पहली बार बेकनगंज ज्वैलर्स एसोसिएशन का गठन किया गया है,,,इसके पीछे का मकसद है कि ज्वैलर्स का काम करने वाले व्यापारी भाईओ को समय से सही जानकारी हो सके,,,
ज्वैलर्स दुकानदारों के सामने सबसे बड़ी समस्या हॉलमार्क को लेकर हो रही है,,,उनका कहना है कि हॉलमार्क को लेकर जो सरकारी गाइड लाइन है उसका पालन करना चाहिए,,,जिससे जो दुबिधाये है उससे मुक्त हो जाएंगे,,,उनका यह भी कह्ना है
कि हॉलमार्क का सभी ज्वैलर्स स्वागत करते है,,,लेकिन अभी कुछ दिक्कते आ रही है,,,उसको पब्लिक समझ नहीं पा रही है,,,उन्होंने सरकार से अनुरोध किया है कि पोर्टल में जो भी लागू किया जाता है,,
,उसकी जानकारी अगर सही स्तर से मिलेगी तो हम लोगो को बहुत आराम हो जाएगा,,,|



















