Advertisement

आम आदमी पार्टी ने गाड़ी के माध्यम से ज्ञापन सौंपकर जीवन रक्षक मेडिकल उपकरणों की खरीद में करोड़ो के घोटाले कि सी,बी,आईं जांच की मांग

कानपुर, उत्तर प्रदेश में जीवन रक्षक मेडिकल उपकरणों की खरीद में करोड़ो के घोटाले कि सी,बी,आईं जांच की मांग को लेकर आम आदमी पार्टी कानपुर नगर के जिला अध्यक्ष कवर दीप सिंह “चिंटु फौजी”के नेतृत्व में महामहिम राज्यपाल के नाम पर संबोधित मांग पत्र जिलाधिकारी कानपुर नगर को दिया। सरकारी कुव्यवस्था भी खुल कर सामने आए,जिसकी वजह से मोत और बदहाली का सिलसिला और भी बढ गया ,लाशों के अंतिम संस्कार में अपनों का काम करने के लिए जगह तक नहीं बची,ये कोरोना  कि तीसरी लहर हमे एक बहुत बढ़ा सबक दे कर जायेगी की अब हम आने वाले खतरे से निपटने में ईमानदारी से तेयारी करे और कोरोना जैसी वैश्विक महामारी की तीसरी लहर में बच्चो को भी ज्यादा प्रभावित करेगी उत्तर प्रदेश सरकार का स्वास्थ विभाग अभी से कोरोना जैसी वैश्विक महामारी से निपटने के लिए बंद पढ़े हॉस्पिटल को चालू करने की कोशिश करे जिससे की उत्तर प्रदेश में इन हॉस्पिटल की तैयारियों की आड़ में एक बढ़े घोटाले को अंजाम दे दिया गया।हैं तो पूरी पार्टी के कार्यकर्ता प्रदेश में जन आंदोलनों के जरिए घोटाले बाजो को बेनकाब करेगी मांग पत्र व ज्ञापन देने वालो में मुख्य रूप से जिला अध्यक्ष कवर दीप सिंह,संजय झा,रमेश सिंह वानी,ओमप्रकाश सिंह,विपिन तिवारी,करीम अहमद,मनिंदर जीत सिंह, नागेन्द्र राणा,धर्मेन्द्र कुमार इम्तियाज अहमद
रमेश सिंह वानी रत्नेश पाल अनिल कुंबले आदि थे।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh