Advertisement

इस वर्ष भी 12 व 13 जुलाई नहीं निकलेगी जगन्नाथ रथयात्रा

आगामी 12 व 13 जुलाई को जगन्नाथपुरी की तरह कानपुर मे श्री भगवान जगन्नाथ स्वामी जी की दो दिवसीय रथयात्रा का आयोजन होना था इस आयोजन के संबंध में आज कलेक्टरगंज थाने में रथयात्रा के तीनो मन्दिर के आयोजकों के साथ पुलिस विभाग के अधिकारियों की बैठक हुई। जिसमें दिनांक 12 जुलाई को श्री जगन्नाथ रथयात्रा प्रबंध सीमित मंदिर बाई जी एवं 13 जुलाई को मन्दिर श्री जगन्नाथ जी महाराज (बिरजी भगत) एवं श्री उमा जगदीश मंदिर की रथयात्रा निकालनी थी लेकिन तीनों रथयात्रा कमेटी के आयोजकों ने आपस में विचार-विमर्श करके यह निर्णय लिया की कोरोना महामारी व कोरोना की तीसरी लहर डेल्टा+ वेरिएंट के बढते प्रकोप को देखते हुए इस वर्ष भी रथ यात्रा का आयोजन नहीं किया जाएगा एवं 12 जुलाई आषाढ़ सुदी द्बितीय को प्रातः मंदिरों में होने वाले दर्शन भी भक्तों को नहीं होंगे। लेकिन मंदिर की समस्त अनुष्ठान व श्रंगार वैदिक रीति के अनुसार सदैव की तरह ही। थाने मे हुई मीटिंग में सहायक पुलिस आयुक्त सुक्ष्म प्रकाश कलक्टर गंज,संजीव कुमार मिश्रा इस्पेक्टर कलक्टर गंज, प्रेम शंकर एसएसआई बादशाही नाका रथयात्रा आयोजकों ज्ञानेन्द्र कुमार रथयात्रा सहयोगी, जगन्नाथ मन्दिर बाई जी के मोहन लाल गुप्ता ज्ञान प्रकाश ओमर बिरजी भगत मन्दिर के ज्ञानेन्द्र गुप्ता गोपाल गुप्ता, अम्बरीष गुप्ता एवं उमा जगदीश गोपाल गुप्ता, सुरेश चन्द्र गुप्ता, रज्जन लाल गुप्ता, बिहारी लाल गुप्ता, गोपाल कृष्ण गुप्ता उपस्थित रहे।

Editor In Chief-Naresh Singh

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh