Advertisement

प्रोविंशियल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कानपुर चैप्टर द्वारा पुलिस आयुक्त कानपुर को बैठक के दौरान दिया गया ज्ञापन

कानपुर नगर मे प्रोविंशियल इंडस्ट्रीज एसोसिएशन कानपुर चैप्टर द्वारा पुलिस आयुक्त कानपुर को बैठक के दौरान एक ज्ञापन दिया गया बैठक शुरू होने से पहले अध्यक्ष मनोज बकानी पुलिस आयुक्त का स्वागत किया तत्पश्चात अतुल सेठ सुमित चावला ने बुके देकर सम्मानित किया अनिल कपूर महिला उद्यमी उषा गुप्ता लक्ष्मण दास रुपाणी राहुल दत्ता अमित नागर राम प्रताप यादव अनुराग मिश्रा मिकी मनचंदानी सुनील आदि व्यापारियों ने भी पुलिस है उसका स्वागत किया बैठक के दौरान दिए गए ज्ञापन में पुलिस आयुक्त कानपुर को बताया गया कि प्राविसियल इण्डस्ट्रीज एसो० यातायात समस्या औद्योगिक क्षेत्र की कुछ समस्याओ एवम साइबर अपराध से सम्बन्धित ज्ञापन दे रही है। जिसमें वर्तमान समय में रुमा भौंती वाईपास रोड फ्लाई ओवर बन्दकर गुजैनी मोड से पनकी औद्योगिक क्षेत्र तक के मार्ग पर जाम लगता है जिसका मुख्य कारण मर्दनपुर एवम् केन्द्रांचल कालोनी से गुजैनी अण्डर पास में विपरीत दिशा में आने वाले वाहन है व लगभग यही दशा गैस प्लान्ट से इस्पात नगर की ओर व रनिया से भौती की तरफ सर्विस लेन पर विपरीत दिशा में आने वाले वाहन के कारण हो रही है जिसके लिये विपरीत दिशा से आने वाले वाहन पर रोक लगाये जाये साथ ही साथ और भी काफी मुद्दों पर चर्चा व बातचीत हुई जिस पर उनके द्वारा एक आश्वासन दिया गया ज्ञापन देने के बाद पुलिस आयुक्त ने व्यापारियों को भरोसा दिलाया कि उनकी मांगों पर विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठकर विचार विमर्श किया जाएगा ज्ञापन देने वालों में
मिक्की मनचन्दा प्रा० वरि० उपाध्यक्ष, सुनील गुप्ता संस्थापक अध्यक्ष, मिथलेश गुप्ता प्रदेश महामंत्री, बृजेश अवस्थी नगर अध्यक्ष, मनोज बंका प्रदेश अध्यक्ष प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Reporter-Sumit Kumar

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh