Advertisement

जीवन रक्षा के बताये उपाय

 

कानपुर एडविल्स प्रा लि में आज मानव प्रशिक्षण सेवा संस्थान एवं जिला रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा रक्षात्मक ड्राइविंग एवं प्राथमिक उपचार का प्रशिक्षण लखन शुक्ला मुख्य प्रशिक्षक आपदा प्रबंधन एवं मास्टर ट्रेनर रेडक्रॉस व अश्वनी प्रजापति कार्यक्रम अधिकारी फाइव एस द्वारा दिया गया शिविर का शुभारम्भ मनोज शर्मा महाप्रबन्धक ने किया संयोजन श्मृदुलेन्द्र सिंह नोडल ऑफिसर सेफ्टी ने किया प्रशिक्षण में सेफ्टी से जुडी टीम के सदस्यों ने प्रतिभाग किया। लखन शुक्ला ने बताया चालक तनिक सावधानी बरतें, तो शून्य दुर्घटना का लक्ष्य हासिल कर सकते हैं। उन्होंने कहा कि परिवहन सुरक्षा बड़ी चुनौती है। रक्षात्मक ड्राइविंग ही इसका समाधान है। सड़क सुरक्षा से संबंधित अनुभव की साझेदारी की। इसके बाद प्रशिक्षण शुरू हुआ। इसमें पुलिस, सड़क संकेत, सिग्नल से जुड़ी यातायात नियंत्रण प्रणाली के बारे में बताया गया। चालकों को कहा गया कि गाड़ी चलाते समय सीट बेल्ट को जरूर बांधे। वाहन चलाएं वाहन चलाते समय नशा न करे। मोबाईल का प्रयोग न करे गति नियंत्रित रखे गलत दिशा में वाहन न चलाये गलत तरह से गाड़ी ओवर टेक न करे सड़क सुरक्षा नियमो का पालन करे एक्सीडेंट में घायलों की मदद करे सबसे पहले रक्तस्राव को रोके।

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh