राजू शर्मा
संवाददाता
UP Tv7
सच की तह तक,
कानपुर गोविंद नगर विधानसभा क्षेत्र 212 से पूर्व विधायक प्रत्याशी करिश्मा ठाकुर जी के पति निर्दलीय प्रत्याशी विपिन सिंह जी ने सत्ता के प्रत्याशी को हराकर 56 वोट से विजय प्राप्त की जौनपुर के रामपुर से ब्लॉक प्रमुख विजई होने पर जीत की ताबड़तोड़ खुशी मनाई
श्री विपिन सिंह जी की बंपर जीत पर राजेश भैया जी करिश्मा ठाकुर एवं भूपेंद्र सिंह को हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं और कानपुर नगर वासियों की तरफ से बधाई का ताता लगा रहा,



















