कानपुर, ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड की बैठक पादरी डायमंड यूसुफ की अध्यक्षता में क्रिश्चियन सीमेट्री चुन्नीगंज कानपुर में संपन्न हुई।जिसमें संयुक्त रूप से यह तय किया गया कि बोर्ड के विस्तार हेतु एक प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें मौलाना मामूर अहमद जमई (काजी ए शहर कानपुर ) को संरक्षक तथा सरदार मान सिंह बग्गा को महासचिव पादरी जॉनी स्टीफन को सह कोषाध्यक्ष, पॉलिटिकल कन्वीनर सरदार हरप्रीत सिंह बब्बर, संजीव साइलस, सैयद मोहम्मद अतहर व सचिव पद पर सरदार जितेन सिंह संधू, सरदार हरमीत सिंह गुलाटी . इसके अतिरिक्त सरदार रविंदर पाल सिंह सरदार, अमरप्रीत सिंह सरदार सुखवीर सिंह की सदस्य नियुक्ति की गई।
बैठक में संयुक्त रूप से यह तय किया गया उत्तर प्रदेश के होने वाले चुनाव में देश की एकता, अखंडता और संप्रदायिकता को मजबूती प्रदान करने हेतु अल्पसंख्यक समुदाय मतों को के बिखराव को रोकने हेतु प्रदेश स्तर पर एक जागरूकता अभियान चलाएगा जिसमें संवैधानिक पदों पर चुने जाने वाले लोग विधानसभा विधानसभा के अंतर्गत रहते हुए बिना किसी जाति एवं धार्मिक भेदभाव को अलग करके प्रदेश को उन्नति के मार्ग पर ले जाने वाले लोगों को चुनकर विधानसभा भेजने हेतु उत्साहित के लिए माइनॉरिटी बोर्ड हाजी मोहम्मद सलीस
के नेतृत्व में प्रदेश के दौरे पर विभिन्न जिलों के लोगों को जागरूक करने का कार्य करेगा। इस संबंध में एक कमेटी बोर्ड के संस्थापक एवं प्रवक्ता हाजी मोहम्मद शरीफ के नेतृत्व में गठित की जाएगी जो कि विभिन्न धार्मिक सामाजिक एवं राजनीतिक लोगों से संपर्क करके बोर्ड के अध्यक्ष को
सूचित करेगी जिसके अनुसार वह अपना निर्णय घोषित करेंगे। बैठक में यह भी तय किया गया जो भी राजनीतिक संगठन अल्पसंख्यकों की उन्नति एवं हितों की रक्षा करेगा माइनॉरिटी बोर्ड उसी दल को सत्ता के लिए सत्ता में लाने का प्रयास करेगा और यह भी तय किया है कि धर्म परिवर्तन के नाम पर जबरन लालच धोखाधड़ी से किए जाने वाले धर्मातरण का विरोध करता है लेकिन अगर कोई व्यक्ति अपनी स्वेच्छा से किसी भी धर्म को स्वीकार कर उसके प्रचार-प्रसार को उसका कार्य करता है उसका अनुसरण करता है और उसके विरुद्ध कोई झूठा प्रोपेगेंडा फैलाता है उनके अनैतिक तौर पर जुल्म जाती करके उसको धमकाने का प्रयास करता है उसका पुरजोर विरोध करेगा अल्पसंख्यक ओं के हितों के लिए बोर्ड हेल्पलाइन नंबर का भी जारी करेगा! साथ ही अध्यक्ष पादरी डायमंड यूसुफ ने जानकारी दी की हाल ही में भारतीय फिल्म अदाकारा करीना कपूर ने अपनी गर्भावस्था के दौरान अपनी अनुभव को उन्होंने किताब में लिखते हुए उस किताब का नाम प्रेगनेंसी बाइबल रखकर उसे लांच किया जिसमें उन्होंने अपने गर्भावस्था के दौरान ‘अनुभव किया उन्होंने यह भी कहा कि मुझे यह साझा करते हुए गर्व हो रहा है मेरी किताब प्रेगनेंसी बाइबल को भारत के स्त्री रोग और प्रसूति रोग विशेषज्ञों ने अधिकारिक निकाय द्वारा सत्यापित और अनुमोदित किया गया है इस अप्रिय घटना से मसीह समाज की भावनाओं को आहत किया गया है इससे पूर्व वसीम रिजवी ने पवित्र कुरान का अपमान किया था।क्या अल्पसंख्यकों की धार्मिक भावनाएं सुरक्षित नहीं रह गई है किसी भी धार्मिक पुस्तकों का इस तरह से अपमान करके अपने द्वारा लिखी पुस्तक में इस तरह से धार्मिक पवित्र नाम देना बिल्कुल ही असंवैधानिक है ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड इसका सख्त मरम्मत करते हुए इस नाम का परिवर्तन करने के लिए मुक्कालबा करता है और प्रशासन से मिलकर इस पर जल्द ही मुकदमा लगाने के लिए प्रस्ताव पारित किया गया। बैठक के दौरान
मौलाना गुलाम कादिर शहीदी हाजी दिलशाद कुरेशी, सुधीर देव बौद्ध, राहुलन अंबेडकर बौद्ध श्रीमती मोनिका विलियम पादरी अनिल वाली श्री मनोज मकरटिस, पादरी संदीप सोलोमन, पादरी सैमसंन सिंह श्री राजू विलियम राहुल जेम्स, सुमित मेसी, सरदार रविंद्र पाल सिंह, सरदार अमरप्रीत सिंह सरदार सुखवीर सिंह, पास्टर मनोज कुमार मोहम्मद रिजवान अंसारी, मोहम्मद जमील कुरैशी, ई विलियम आदि लोग मौजूद रहे!
ऑल इंडिया माइनॉरिटी बोर्ड की बैठक संपन्न हुई।


















