कानपुर की जाजमऊ पुलिस ने दो बदमाशों को गिरफ्तार जेल भेज दिया। बीती मंगलवार को जाजमऊ के ताड़बगिया इलाके में इंस्टाग्राम में स्टोरी लगाने को लेकर ससुराली और मायके पक्ष भिड़ गए थे। इस दौरान आरोपी मुस्कान ने अपने दोस्त को रामशंकर को बुला लिया। उन्नाव के कल्लूपुरवा के रहने वाला रमाशंकर और उसका साथी अपाचे बाइक से मौक़ा पर पहुचा। विवाद खत्म होने के बाद गुड़िया अपने परिवार के साथ ई-ऑटो में बैठकर घर लौट रही थी। इस दौरान रमाशंकर और विष्णु ने सीधा फायर झोंक दिया। गोली ई-ऑटो के हेड लाइट में लगने से क्षतिग्रस्त हो गई थी और ई-ऑटो पर सवार पांच लोग बाल बाल बच गए थे। सूचना पर पहुची पुलिस को मौके पर एक खोखा मिला था। वही मौके पर पहुची एडीसीपी अंजलि विश्कर्मा और एसीपी कैंट आकांक्षा पांडेय ने आरोपी को पकड़ने के लिए दो टीमें लगा दी थी।
जाजमऊ थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि सीसीटीवी और कॉल लोकेशन के माध्यम से उन्नाव के कल्लूपुरवा निवासी रमाशंकर और झब्बूपुरवा निवासी विष्णु निषाद को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया गया है। दोनों के पास से घटना में प्रयोग किया गया असलहा और बाइक बरामद की गई है।
पुलिस की पूछताछ में सामने आया कि आरोपी मुस्कान ने अपनी भाभी गुड़िया और भतीजे के खिलाफ ग़लत तरीक़े से इंस्टाग्राम पर स्टोरी लगाई थी। स्टोरी को लेकर जब गुड़िया, उसकी मां और भाई विरोध करने पहुचे तो विवाद हो गया। जिसपर मुस्कान ने अपने दोस्त रमाशंकर को कॉल करके बुला लिया। जब गुड़िया की मां और भाई घर लौट रहे थे उस दौरान रामशंकर और उसका साथी मुंह में कपड़ा बांधकर आए फायरिंग कर दिया। जिसमें ई-ऑटो की हेड लाइट टूट गई थी।
मोहम्मद नईम की रिपोर्ट


















