Advertisement

सीयूजीएल ने काकादेव कानपुर में उत्तर प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड CNG सुविधा का उद्घाटन किया

कानपुर नगर। सेंट्रल यू.पी. गैस लिमिटेड ने बी. एल. ऑटोफिल्स, काकादेव कानपुर में उत्तर प्रदेश की पहली इंटीग्रेटेड सीएनजी (IC) सुविधा का उद्घाटन किया। यह पहल शहर में स्वच्छ ईंधन इंफ्रास्ट्रक्चर को सशक्त बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण उपलब्धि है।
इस इंटीग्रेटेड सीएनजी सुविधा की क्षमता 250 SCMH है। यह एक अत्याधुनिक और कॉम्पैक्ट समाधान है, जिसमें कंप्रेसर, डिस्पेंसर और कैस्केड एक ही यूनिट में एकीकृत हैं। इसे एमएस/एचएसडी (पेट्रोल/डीजल) डिस्पेंसर की तर्ज पर सीधे स्थापित किया जा सकता है। पारंपरिक सीएनजी स्टेशनों के लिए जहाँ 700-800 वर्ग मीटर क्षेत्र की आवश्यकता होती है, वहीं यह पैकेज न्यूनतम स्थान में स्थापित किया जा सकता है। गैस पाइपलाइन से सीधे जुड़ी यह सुविधा उपभोक्ताओं को 24× 7 निर्वाध सीएनजी आपूर्ति सुनिश्चित करती है। यह समाधान कानपुर जैसे शहरों में जहाँ ज़मीन की कमी है, के लिए गेम चेंजर साबित होगा तथा सीएनजी की पहुँच को दोपहिया वाहनों और ऑटो-रिक्शा चालको के लिए भी बेहतर बनाएगा।
इस नई सुविधा के साथ, सीयूजीएल अपने मजबूत सीएनजी नेटवर्क का निरंतर विस्तार कर रहा है। वर्तमान में कंपनी अपने भौगोलिक क्षेत्रों में कुल 93 सीएनजी स्टेशन संचालित कर रही है, जिनमें से 60 स्टेशन कानपुर में हैं। इनमें 40 ऑनलाइन, 19 डीबीएस/डॉटर स्टेशन तथा 1 इंटीग्रेटेड सीएनजी पैकेज शामिल है। कानपुर और उन्नाव में दो और सीएनजी स्टेशन जुड़ने के बाद कुल संख्या 62 स्टेशन हो जाएगी, जिससे 1.15 – 1.20 लाख किलोग्राम/दिन की अनुमानित बिक्री प्राप्त होने की उम्मीद है।
सीयूजीएल प्रबंधन ने सीएनजी अवसंरचना को सुदृढ़ करने में निरंतर सहयोग तथा पीएनजीआरबी के नेतृत्व वाले नॉन-स्टॉप जिंदगी’ अभियान में भागीदारी के लिए इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन लिमिटेड की टीम के प्रति आभार व्यक्त किया।
इस इंटीग्रेटेड सीएनजी सुविधा का उद्घाटन विश्वसनीय, सुलभ और पर्यावरण-अनुकूल ईंधन समाधान उपलब्ध कराने के प्रति सीयूजीएल की प्रतिबद्धता को दर्शाता है और उत्तर प्रदेश में स्वच्छ मोबिलिटी की दिशा में राज्य के प्रयासों को समर्थन देता है।
इसके पेट्रोलियम एंड नेचुरल गैस रेगुलेटरी बोर्ड द्वारा 1 जनवरी 2026 से प्रारंभनेशनल पीएनजी ड्राइव 2.0 के अंतर्गत सीयूजीएल डोमेस्टिक पीएनजी (डी-पीएनजी) के साथ-साथ औद्योगिक एवं वाणिज्यिक पीएनजी कनेक्शनों को सक्रिय रूप से प्रोत्साहित कर रहा है। वर्तमान में सीयूजीएल अपने अधिकृत भौगोलिक क्षेत्रों कानपुर, बरेली और झांसी में 2.18 लाख से अधिक (डी-पीएनजी) घरेलू उपभोक्ताओं तथा 800+ औद्योगिक एवं वाणिज्यिक उपभोक्ताओं को सेवा प्रदान कर रहा है। इस राष्ट्रीय पहल के माध्यम से सीयूजीएल सुरक्षित, विश्वसनीय और पर्यावरण अनुकूल प्राकृतिक गैस को अपनाने की गति को और तेज करने का लक्ष्य रखता है।

देवेश तिवारी की रिपोर्ट

WhatsApp Image 2023-11-24 at 3.32.09 PM
WhatsApp Image 2025-12-26 at 18.39.14
nsingh