भारतीय जनता पार्टी गीता नगर मंडल के कार्यकर्ताओं ने किया लाभार्थियों का सम्मान श्री कृष्ण दीक्षित बड़े जी मंडल प्रभारी ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत बिरहाना मलिन बस्ती के 21 लाभार्थियों को माला पहनाकर उनका सम्मान किया गया, तारा देवी, लीलावती, शांति देवी ,राजेश कुमार ,मीरा, सहित सभी को सम्मानित किया गया पार्षद धीरू त्रिपाठी ने कहा कि मोदी योगी के नेतृत्व में गरीबों की बहुत सेवा हो रही है गैस ,राशन, बिजली, पानी, आवास ,सब निशुल्क प्राप्त हो रहा है ठाकुर शैली सिंह चौहान ने कहा कि मोदी योगी की जोड़ी गरीबों के लिए मसीहा हैं आइए हम सब संकल्प लें 2022 में फिर सरकार बनायेंगे कार्यक्रम की अध्यक्षता मंडल अध्यक्ष अखंड प्रताप सिंह ने की कार्यक्रम का नेतृत्व सेक्टर संयोजक राजकुमार कुशवाहा ने किया प्रमुख रूप से नरेश चंद्र कुरील शिवा गौतम धर्मराज राजेंद्र कुरील अंकित अवस्थी वीरेंद्र सविता मोहन दीक्षित मयंक श्रीवास्तव आदि लोग थे।
प्रधानमंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को माला पहनाकर किया सम्मान


















